आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। तीन दिन पहले राष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कहने वाली बसपा सुप्रीमो ने आज रात अपना फैसला बदल लिया है। मायावती ने अब रामनाथ कोविंद को बसपा के समर्थन देने की बात से इंकार किया है। यह बात उन्होंने कोविंद को कम लोकप्रिय, एनडीए द्वारा बिना किसी से राय लिए ही उम्मीदवार को घोषित करने की बात के साथ ही मीरा कुमार के पक्ष में कही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी करते हुए कहा है बीजेपी व एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर दलित वर्ग के रामनाथ कोविंद का नाम, प्रतिपक्षी पाटिर्यों से बिना कोई राय लिये एकतरफा तौर पर घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद भी कोविंद के दलित होने के नाते इनके प्रति हमारी पार्टी का स्टैण्ड नकारात्मक नहीं हो सकता था।
यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने
बशर्ते विपक्ष से इस पद के लिए अन्य कोई दलित वर्ग का कोविंद से अधिक लोकप्रिय व काबिल उम्मीदवार चुनाव के मैदान में नहीं उतरता है। साथ ही मैंने यह भी कहा था कि कोविंद शुरु से ही अधिकांश बीजेपी व आरएसएस की संकीर्ण विचारधारा से ही जुड़े रहे हैं। इसलिए इनकी इस राजनैतिक पृष्ठभूमि से भी मैं सहमत नहीं थी।
यह भी पढ़े- बेरोजगारों, किसानों पर ध्यान देने की जगह योग पर सरकारी धन-संसाधन खर्च कर रही बीजेपी सरकारें: मायावती
इतना ही नहीं बल्कि मैंने यह भी कहा था कि बीजेपी व इनका एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए दलित वर्ग से यदि किसी गैर-राजनैतिक व्यक्ति को आगे करता तो यह ज्यादा बेहतर होता।
मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी व एनडीए के इस एकतरफा फैसले के संदर्भ में यूपीए व अन्य विपक्षी पार्टियों की आज नई दिल्ली में जो बैठक हुई उसमें बीएसपी ने पाटी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र को अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा और बैठक में यूपीए एवं अन्य विपक्षी पाटिर्यों ने एक साथ मिलकर दलित वर्ग से ताल्लुक रखने वाली लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार को सर्वसम्मति से अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े- मायावती ने कहा राष्ट्रपति पद के लिए दलित कोविंद को बसपा देगी समर्थन, मगर…
अब इस नई परिस्थिति में दोनों उम्मीदवारों की विशेषताओं की तुलना करने पर यह स्पष्ट है कि यूपीए व अन्य विपक्षी पाटिर्यों की उम्मीदवार मीरा कुमार, बीजेपी व एनडीए के उम्मीदवार से न सिर्फ ज्यादा लोकप्रिय है बल्कि योग्य भी हैं। इस कारण अब बहुजन समाज पार्टी अब मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिये अपना समर्थन घोषित करती है।
यह भी पढ़े- शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती