मायावती ने कहा राष्‍ट्रपति पद के लिए दलित कोविंद को बसपा देगी समर्थन, मगर…

सलमान सईद नोमान मसूद
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एनडीए की ओर से राष्‍ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्‍यपाल रामनाथ कोंविद के नाम फाइनल करने के बाद आज शाम बसपा सुप्रीमो ने भी अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा। मायावती ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री एम वकैंया नायडू ने टेलीफोन पर बताया है कि बीजेपी व एनडीए ने राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार के लिए दलित वर्ग से रामनाथ कोविंद का नाम तय कर दिया है।

यह भी पढ़े- NDA ने राष्‍ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद का नाम किया घोषित

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि रामनाथ कोविंद दलित वर्ग में कोरी जाति से ताल्लुक रखते हैं। साथ ही वे शुरु से ही अधिकांश समय बीजेपी व आरएसएस से ही जुड़े रहे हैं। इसलिए इनकी इस राजनैतिक पृष्ठभूमि से मैं बिल्‍कुल भी सहमत नहीं हूँ।

यह भी पढ़े- योगी के दलितों के साथ खाने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, कहा इससे नहीं बदलेगा विरोधी चेहरा

लेकिन बीजेपी व एनडीए ने अब राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीद्वार तय कर लिया है तो ऐसी स्थिति में रामनाथ कोविंद के दलित होने के नाते हमारी पाटी का स्टैण्ड नकारात्मक तो हो ही नहीं सकता।

यह भी पढ़े- जाने किस शर्त के साथ मुलायम राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए को समर्थन देने के लिए हुए तैयार

इसके साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री ने समर्थन देने से पहले शर्त रखी है कि यदि विपक्ष से इस पद के लिए अन्य कोई दलित वर्ग का रामनाथ कोविंद से अधिक लोकप्रिय व काबिल उम्मीद्वार चुनाव के मैदान में नहीं उतरता है तो उनकी पार्टी कोविंद को ही सर्पोर्ट करेगी।

यह भी पढ़े- शासन-प्रशासन की लापरवाही से लगी इको गार्डेन में भीषण आग: मायावती

मायावती ने एक बायान जारी करते हुए कहा कि राष्‍ट्रपति के उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा करने से पहले एनडीए अपनी सभी विपक्ष की पार्टियों को गुड फेथ में ले लेते तो यह ज्यादा उचित रहता। इसके अलावा एनडीए किसी गैर राजनीतिक व्‍यक्ति का नाम राष्‍ट्रपति के लिए आगे करता तो यह भी बेहतर होता।

यह भी पढ़े- दलितों के लिए सर्वोच्‍च सम्‍मान है राष्‍ट्रपति के लिए कोविंद का नाम: योगी

हालांकि इनसे पहले दलित वर्ग से केआर नारायणन भी इस पद पर आसीन हो चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही यहाँ मेरा यह भी कहना है कि यदि बीजेपी व इनका एनडीए इस पद के लिए दलित वर्ग से किसी गैर-राजनैतिक व्यक्ति को आगे करते तो यह ज्यादा बेहतर होता।