बेरोजगारों, किसानों पर ध्‍यान देने की जगह योग पर सरकारी धन-संसाधन खर्च कर रही बीजेपी सरकारें: मायावती

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। बुधवार को राजधानी में योग को लेकर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश के करोड़ों गरीब, मज़दूर, किसान व बेरोजगारों को रोजगार दिलाकर उनका पेट भरने की असली समस्या का समाधान करने के लिए सरकार की शक्ति, संसाधन व समय का इस्तेमाल करने की जगह बीजेपी की सरकारें इनका इस्तेमाल संपन्‍न लोगों पर ही केंद्रित कर रही है, जो किसी भी हाल में सहीं नहीं है।

यह भी पढ़े- मायावती ने कहा राष्‍ट्रपति पद के लिए दलित कोविंद को बसपा देगी समर्थन, मगर…

उन्‍होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में ‘रोजगार बिना विकास’ होने के कारण देश में रोजगार के अवसर लगातार कम होते जा रहे हैं, परन्तु संकट के ऐसे गंभीर समय में भी केन्द्र व बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें लापरवाह होकर केवल योग जैसे कार्यक्रमों पर सरकारी धन, संसाधन व समय खर्च कर रही हैं, जबकि इस तरह के कार्यक्रमों का आरएसएस जैसी संस्थाओं को उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़े- योगी के दलितों के साथ खाने को मायावती ने बताया नाटकबाजी, कहा इससे नहीं बदलेगा विरोधी चेहरा

बसपा सुप्रीमो ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर आरएसएस को अनेक प्रकार की सरकारी सुविधाएं व छूट देने के बाद भी उनका इस्‍तेमाल समाज के सही निमार्ण में करने की जगह उन्‍हें देशवासियों में केवल नफरत के बीज बोने की इजाजत क्यों दी जाती है।

यह भी पढ़े- मोदी के आने से पहले ही पकड़े जाने लगे संदिग्‍ध छात्र, योगी को दिखाए जा चुके हैं काले झंडे

जबकि किसान लगातार आत्‍महत्‍या कर रहे है। इन परिस्थितियों में खासकर किसान वर्ग का इस गरीब व किसान-विरोधी नीति व कायर्क्रम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन स्वाभाविक है। यही वजह है कि बेकार के कामों में उलझी सरकार का ध्यान आकृष्ठ करने के लिये अब शान्ति प्रिय किसान अगले महीने दिल्ली में ‘नीति आयोग’ का घेराव करने व जन्तर-मन्तर पर धरना देने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़े- देश की रीढ़ माने जाने वाले किसानों पर भाजपा सरकार चलवा रही गोलियां: मायावती

मायावती ने एक बयान जारी करते हुए यह भी कहा कि वास्तव में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या देशभर में है, जो दिन-प्रतिदिन बीजेपी सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण गहराती जा रही है। इसके अलावा अब आईटी सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर छंटनी व बेरोजगारी की समस्या देश के लोगों को सताने लगी है। यह सब भी केंद्र की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों का ही नतीजा है।

यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने