आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम से पहले ही लखनऊ पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए संदिग्ध प्रदर्शनकारियों को पकड़ना शुरू कर दिया। कल रात से शुरू हुई इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा पुलिस के निशाने पर समाजवादी छात्रसभा के अलावा आइसा के भी छात्र हैं।
एलआईयू की रिपोर्ट के बाद फास्ट हुई राजधानी पुलिस प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से छात्रों में रोष है। समाजवादी छात्रसभा ने एसएसपी से मिलकर पकड़े गए छात्रों को जल्द से जल्द छोड़ने को कहा है।
यह भी पढ़े- LU के छात्र-छात्राओं ने रोका योगी का काफिला, दिखाए काले झंडे, लगाए गो बैक के नारे, देखें तस्वीरें
कहा जा रहा है एलआईयू ने अपनी रिपोर्ट में दो दर्जन भर से ज्यादा छात्र-छात्राओं के नाम पुलिस को बताएं हैं, जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर सकते हैं। एलआईयू की इस रिपोर्ट के बाद राजधानी के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन छात्रों को अब तक पुलिस हिरासत में भी ले चुकी है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी के हसनगंज कोतवाली में स्थित होने के चलते सबसे ज्यादा छात्र हसनगंज इलाके से ही पकड़े गए हैं। इंस्पेक्टर हसनगंज ने पूर्वान्ह 11 बजे तक दर्जन भर से ज्यादा छात्रों को कोतवाली लाने की बात स्वीकारी है। इसके अलावा महानगर और आशियाना थाने पर पर भी छात्र पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़े- छात्र-छात्राओं को गंभीर धाराओं में भेजा गया जेल, अखिलेश ने कहा योगी सरकार का लोकतंत्र में नहीं है भरोसा
वहीं पुलिस की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी और छापेमारी के बाद समाजवादी छात्रसभा के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी दीपक कुमार से मिलकर छात्रों को छोड़ने का आग्रह करने के साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में छात्रसभा के छात्र द्वारा कोई व्यधान न उत्पन्न करने की बात कही है।
इंस्पेक्टर हसनगंज ने बताया समाजवादी छात्र सभा, युवजन सभा व लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान के विरूद्ध कोई भी कार्यक्रम नहीं करने का आश्वासन दिया है।
कुछ ऐसा रहेगा प्रधानमंत्री का सूबे की राजधानी में कार्यक्रम का शड्यूल
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से 4:50 पर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे। 4:55 हेलिकॉप्टर से सीडीआरआई के लिए रवाना होकर 5:15 पर पहुंचेंगे। 5:20 से 5:50 तक सीडीआरआई में लैब और प्रदर्शनी का अवलोकन कर पौधारोपड़ करेंगे।
यह भी पढ़े- मोदी की काशी में लगे योगी गो बैक के नारे, सहारनपुर की घटना से नाराज थे छात्र
6:00 पर सड़क मार्ग से होते हुए एकेटीयू पहुंचेंगे। एकेटीयू के कार्यक्रम के बाद 6:50 पर वहां से सड़क मार्ग से निकलकर 7:20 पर राजभवन पहुंचेंगे। वहां से रात 8:15 पर मुख्यमंत्री आवास पर डीनर में शामिल होने जाएंगे। अगले दिन सुबह 6:15 राजभवन से निकलकर सड़क मार्ग से होते हुए 6:30 पर रमाबाई मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। 7:50 पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से 8:05 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।