शपथ
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में आज शाम करीब सात बजे लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 30 मई यानी गुरुवार शाम हुआ पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ-ग्रहण समारोह काफी भव्य रहा। उन्‍हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। मोदी ने संविधान, पद और गोपनीयता की शपथ ली। भाजपा नीत राजग मंत्रि परिषद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह व अमित शाह समेत आज कुल 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली है।

यह भी पढ़ें- आडवाणी-जोशी से मिलने पहुंचें मोदी और अमित शाह, मुलाकात के बाद पीएम ने कहा BJP की सफलता इन जैसे नेताओं की देन

मंत्रिपरिषद में राजनाथ सिंह और अमित शाह के अलावा पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को शामिल किया गया है। मंत्रिपरिषद में सुषमा स्वराज, सुरेश प्रभु, मेनका गांधी, राधा मोहन सिंह, महेश शर्मा, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर, सत्यपाल सिंह, के जे एलफोंस को नयी सरकार में स्थान नहीं मिला है। नयी सरकार में उमा भारती और मनोज सिन्हा भी शामिल नहीं हैं। सुषमा और उमा ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा जबकि मनोज सिन्हा चुनाव हार गए। अनंत गीते और हंसराज अहीर चुनाव हार गए और वे भी मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हैं ।

दूसरी कैबिनेट में 24 राज्य मंत्री को भी मिली जगह

नरेंद्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद में 24 राज्य मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। सरकार में पहली बार शामिल होने वालों में जयशंकर के अलावा प्रह्लाद जोशी, अरविंद सावंत, अर्जुन मुंडा, रमेश पोखरियाल निशंक, रत्न लाल कटारिया, रामेश्वर तेली, कैलाश चौधरी, नित्यानंद राय, प्रताप चंद्र सारंगी, डी मुरलीधर, सोम प्रकाश, रेणुका सिंह, देबाश्री चौधरी, किशन रेड्डी, राव साहब दानवे, संजय धोत्रे आदि शामिल हैं। अनुराग सिंह ठाकुर मोदी सरकार में पहली बार शामिल हुए हैं ।

मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावडे़कर, पीयूष गोयल ने शपथ ली।

यह भी पढ़ें- 30 मई को मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे, गजेन्द्र सिंह शेखावत, गिरिराज सिंह, अरविंद सावंत, प्रहलाद जोशी भी शामिल हैं। संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नायक, डॉ. जितेन्द्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रहलाद पटेल, राजकुमार सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख लाल मंडाविया ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली। 2014 में नरेन्द्र मोदी नीत पहली सरकार में 24 कैबिनेट मंत्री शामिल थे।

यह भी पढ़ें- PM मोदी को पत्र लिखकर जेटली ने केंद्र सरकार में शामिल न करने का किया अनुरोध, बताई ये वजहें

इस बार बिम्सटेक देशों के सभी नेताओं के साथ-साथ करीब आठ हजार बड़ी हस्तियां उपस्थित थीं। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हो रहे पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, फिल्मी सितारे, खिलाड़ी और राजनेता शामिल हैं। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। इससे पहले आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। शपथ ग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों के साथ मोदी की बैठक भी हुई।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपराधियों के लिए तिहाड़ जेल भी पड़ जाएगी छोटी: केशव मौर्या