#PulwamaAttack: रामगोपाल के बयान को सीएम और केशव मौर्या ने बताया, जवानों का मनोबल तोड़ने वाला

जवानों का मनोबल
एएनआइ से बात करते सीएम योगी। (फोटो साभार एएनआइ)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पुलवामा हमले को वोट के लिए कराए जाने वाले सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। योगी ने रामगोपाल के बयान के कुछ देर बाद उसे घटिया राजनीत का भद्दा उदाहरण बताते हुए जवानों का मनोबल तोड़ने वाला बताया है।

समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए मुख्‍यमंत्री ने आज कहा कि रामगोपाल यादव का बयान घटिया राजनीत का भद्दा उदाहरण है। बयान की निंदा करते हुए योगी आगे बोले कि उन्‍हें (रामगोपाल यादव) सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर प्रश्‍न खड़ा करने और देश के जवानों का मनोबल तोड़ने वाले इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

दूसरी ओर उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी रामगोपाल के बयान को लेकर उनपर तीखा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि सपा और कांग्रेस के नेता पाकिस्‍तान का मनोबल बढ़ाने और जवानों का मनोबल गिराने वाली भाषा बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पुलवामा हमला: केंद्र सरकार ने लिया फैसला, अब हवाई मार्ग से जाएंगे जवान

डिप्‍टी सीएम ने आज एक के बाद दो ट्विट करते हुए कहा‍ कि सपा बलिदान का अपमान कर रही है, आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रही है, अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब देश के खिलाफ बोलना और बलिदान के खिलाफ बोलना स्वीकार नहीं किया जा सकता है। माफी मांगे सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, चुनाव में लाभ के लिए अशोभनीय और घटिया बयान दिया गया है।

वहीं अपने एक दूसरे ट्विट में केशव मौर्या ने कहा कि इस प्रकार की नीचता सपा और कांग्रेस का संस्कार है। प्रधानमंत्री मोदी देश को आतंकवाद और भ्रष्टाचार मुक्‍त कराने के लिए लड़ रहे हैं और सपा-कांग्रेसी आतंकवादियों और पाकिस्तान का मनोबल बढ़ाने व सैनिकों का मनोबल गिराने वाली भाषा बोल रहे हैं।

रामगोपाल यादव के बयान को जानने के लिए यहां क्लिक करें- पुलवामा हमले पर सपा नेता रामगोपाल का बड़ा बयान, वोट के लिए मार दिए गए जवान, जांच हुई तो…