पुलवामा हमला: केंद्र सरकार ने लिया फैसला, अब हवाई मार्ग से जाएंगे जवान

हवाई मार्ग
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पुलवामा आंतकी हमले के बाद श्रीनगर में अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब बीएसएफ, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, एनएसजी और आइटीबीपी के जवानों को कश्मीर घाटी में तैनाती के लिए हवाई मार्ग से ही श्रीनगर ले जाया जाएगा।

सैनिकों की सुरक्षा को देखते हुए अब सभी अर्धसैनिक बलों के जवान विमान से ही श्रीनगर जाएंगे। जारी किया गया यह आदेश आज से ही लागू होगा। इस फैसले के मुताबिक अब हर जवान और हर अफसर को हवाई जहाज से ही जम्मू से श्रीनगर भेजा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जहां पिछले हफ्ते भीषण आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें- बिहार में पुलवामा हमले पर बोले मोदी, जो आग आपके दिल में है, वही मेरे अंदर भी धधक रही

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया था कि बैठक के दौरान गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हालात के साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा की स्थिति की भी जानकारी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन के अलावा अन्य अधिकारियों ने शिरकत की थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा हुई और सीमा पार से घुसपैठ को कैसे रोका जाए, इस पर भी विचार-विमर्श हुआ था। अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सुनिश्चित करें कि कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों के खिलाफ हरसंभव कदम उठाए जाएं। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्से में रह रहे निर्दोष कश्मीरियों की रक्षा के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- पुलवामा अटैक: सरकार ने वापस ली मीरवाइज उमर सहित पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा