आरयू वेब टीम।
बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां बरौनी के लोगों को 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने बेगूसराय के बरौनी में 33 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। साथ ही मोदी ने 13,365 करोड़ की लागत से बनने वाले पटना में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास भी किया। इस दौरान पीएम ने पुलवामा अटैक पर बोलते हुए कहा कि जो आग आपके दिल में हैं वही मेरे दिल में भी हैं।
करीब एक दर्जन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन कर बरौनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े रहने की बात कही। वहीं बिहार के संजय सिन्हा और रतन ठाकुर पुलवामा हमले में शहीद हुए हैं। इस पर पीएम ने कहा कि देशवासियों के दिल में जो आग लगी है वही आग मेरे अंदर भी धधक रही है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी
इस दौरान मोदी ने आगे कहा कि आज हजारों करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। इसमें पटना शहर को स्मार्ट बनाने से जुड़े प्रोजेक्ट हैं, बिहार के औद्योगिक विकास और युवाओं को रोजगार से जुड़े प्रोजेक्ट हैं और बिहार के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने वाली परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार समेत पूर्वी भारत का कायाकल्प करने के लक्ष्य के साथ शुरू की गईं अनेक परियोजनाओं में से एक-प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना भी है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को गैस पाइपलाइन से जोड़ा जा रहा है। इसी योजना के पहले चरण में जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन के पटना-फूलपुर सेक्शन का लोकार्पण किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना के शहरी क्षेत्र में 3,200 वर्ग किमी में 9. 75 लाख घरों में पीएनजी तथा वाहनों के लिए सीएनजी आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया जबकि यहां बाढ़, सुल्तानगंज तथा नवगछिया में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री विभिन्न स्थानों के लिए 1427.14 करोड़ रुपए की लागत से 22 अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
Bihar: Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone for Patna Metro Rail Project in Barauni. Bihar Chief Minister Nitish Kumar also present. pic.twitter.com/kJk7BhWEvu
— ANI (@ANI) February 17, 2019
इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे।