किसान सम्‍मेलन को संबोधित कर बोलीं डिंपल यादव पूरा देश खड़ा है शहीदों के परिजनों के साथ

किसान सम्‍मेलन
किसान सम्‍मेलन को संबोधित करतीं डिंपल यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पुलवामा में जिस तरह से आतंकियों ने हमारे जवानों पर हमला किया है, वो बेहद निंदनीय और दुखद है। हमले में शहीद होने वालों के परिजनों के साथ पूरे देश के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है।

ये बातें रविवार को सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी में आयोजित किसान सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कही। इस मौके पर सपा सांसद व अन्‍य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा। साथ ही आज डिंपल यादव ने बाराबंकी के फतेहपुर व कंदरौला के औरंगाबाद गांव में आयोजित रामलाल कोल्‍ड स्‍टोरेज का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- बजट पर अखिलेश का तंज, पांच साल की प्रताड़ना के बाद फिर किया गया दिखावटी ऐलान

किसानों के समृद्ध होने से ही देश होगा समृद्ध

सम्‍मेलन में किसानों की बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है, किसानों के समृद्ध होने से ही देश समृद्ध होगा। समाजवादी सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसान हित में अनेक कल्याणकारी योजनायें सफलतापूर्वक लागू की थी, जिसका लाभ आज भी किसानों को मिल रहा है। उनको गावों में खुशहाली लाने की आज भी चिंता रहती है। डिंपल यादव ने आगे कहा कि औरंगाबाद में शीतगृह खुलने से आसपास के किसानों को बड़ी राहत मिल सकेगी। शीतगृह से अन्नदाता की कई समस्याओं के समाधान का रास्ता खुलेगा।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की मांग, छुट्टा पशुओं पर रोक लगाकर, किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा भी दे प्रदेश सरकार

किसान सम्‍मेलन में ये भी रहें मौजूद 

इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह ‘गोप‘, नरेंद्र वर्मा, सपा की प्रदेश प्रक्‍ता जूही सिंह, फरीद किदवई, राकेश वर्मा, सदस्य विधान परिषद राजेश यादव, सुरेश यादव विधायक, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, रामसागर रावत, रामगोपाल रावत, राजरानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जाने से एयरपोर्ट पर रोके जाने पर बोले अखिलेश, डर गई सरकार, सपाईयों में भी रोष