कांग्रेस की मांग, छुट्टा पशुओं पर रोक लगाकर, किसानों की बर्बाद हुई फसल का मुआवजा भी दे प्रदेश सरकार

कांग्रेस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। छुट्टा पशुओं की तेजी से बढ़ती संख्‍य जहां अब किसानों के साथ ही योगी सरकार के लिए मुसीबत बनती जा रही है, वहीं विपक्षी दल भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार को लगातार घेर रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस ने इसके लिए सीधे योगी सरकर को संवेदनहीनत बताते हुए कहा कि आवारा पशुओं के चलते उत्‍तर प्रदेश के किसानों की 30 प्रतिशत से ज्‍यादा फसल बर्बाद हो रही है, लेकिन इसके बाद भी शासन और प्रशासन आंख बंद किए बैठा, इससे योगी सरकार की किसानों के प्रति संवेदनहीनता पूरी तरह नजर आ रही है। साथ ही कांग्रेस ने किसानों को इसके लिए मुआवजा देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- एक्‍सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, अखिलेश ने काफिला रुकवाकर की घायलों की सहायता, आवारा पशुओं को हटाने की मांग भी उठायी

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता अशोक सिंह ने आज अपने एक बयान में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आवरा पशुओं के आतंक के चलते आगरा कुण्डौल में किसानों ने करीब एक करोड़ रुपए खर्च कर सात सौ हेक्टेयर खेत में तार की बाड़ लगायी। वहीं रवी की फसल को बचाने के लिए इस कड़कड़ाती ठण्ड में किसानों को रात भर जागना पड़ रहा है, जबकि छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए योगी सरकार की ओर से कोई सहयोग या फिर व्‍यस्‍था नहीं की जा रही है। अशोक सिंह ने सीएम पर तंज कसते हुए आगे कहा कि किसान इस गंभीर समस्‍या से त्रस्‍त हो चुके हैं, जबकि मुख्यमंत्री किसानों की ओर से आंखें मूंदकर गंगा स्नान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गो पालकों को राहत के लिए दस रुपए लीटर गोमूत्र और पांच रुपए किलो गोबर खरीदेगी योगी सरकार, आश्रम में लगेगा प्‍लांट

प्रदेश प्रवक्‍ता ने किसानों की ओर से बात करते हुए मीडिया से कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि आवारा एवं छुट्टा पशुओं की इस गंभीर समस्या को मुख्यमंत्री न सिर्फ गंभीरता से लेते हुए अन्‍नदाताओं की बर्बाद हो रही फसलों को बचाने के लिए ठोस कार्रवाई करें, बल्कि तत्काल किसानों की बर्बाद हुई फसल का राजस्व विभाग से मूल्यांकन कराकर किसानों का मुआवजा भी दें।