इंदिरा गांधी की जयंती पर पीएम मोदी, सोनिया, मनमोहन व राहुल समेत तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करतीं सोनिया गांधी।

आरयू वेब टीम। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इन नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंचकर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया और कहा कि हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।

वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदिरा को याद करते हुए ट्वीट किया, ‘सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी, भारत को एक सशक्त देश के रूप में स्थापित करने में अहम भूमिका रखने वाली लौह-महिला और मेरी प्यारी दादी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन।’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, हैक किया गया प्रियंका गांधी का मोबाइल फोन, मोदी सरकार से इन पांच सवालों के मांगे जवाब

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘शहादत सब कुछ खत्म नहीं करती, यह केवल एक शरुआत है… विश्‍व राजनीति में अलग पहचान, लौह इरादों से परिपूर्ण, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर शत् शत् नमन ।’

उल्‍लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वह दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें- पदयात्रा के दौरान प्रियंका का BJP व योगी सरकार पर हमला, पहले सच बोलें फिर करें गांधी जी की बात