अब इटावा, जौनपुर, उन्‍नाव सहित इन 13 जिलों के कप्‍तान, IG अयोध्‍या, DIG आजमगढ़ समेत 28 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें सूची

आइपीएस अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार ने रविवार की तड़के 107 पीसीएस अधिकारियों का तबादला करने के बाद आज रात में लगभग दर्जनभर जिलों के पुलिस कप्‍तान समेत 28 आइपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर कर दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले कानून-व्‍यवस्‍था को और बेहतर बनाने के दावों के साथ किए गए इन तबादलों में जहां अयोध्‍या रेंज को नया आइजी मिला है, वहीं आजमगढ़ और रेलवे को नया डीआइजी।

इसके अलावा इटावा, बादयूं और एटा के एसएसपी के पद पर दूसरे आइपीएस अफसरों को जिम्‍मेदारी संभालने का मौका दिया गया है। साथ ही आज जौनपुर, महोबा, फतेहगढ़, अंबेडकरनगर, उन्‍नाव, फतेहपुर, जालौन, गाजीपुर, हापुड़ व बस्‍ती के एसपी का भी तबादला करते हुए उनकी कुर्सियों में फेरबदल किया गया है।

नीचे देखें सभी 28 आइपीएस अधिकारियों को अब कहां से कहां मिली तैनाती-

28 आइपीएस

यह भी पढ़ें- दर्जनों ADM, सिटी मजिस्‍ट्रेट समेत यूपी में 107 PCS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्‍ट

28 आइपीएस

यह भी पढ़ें- यूपी में IPS अफसरों का तबादला, गाजियाबाद, सहारानपुर व शामली के बदले कप्‍तान