आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आइपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर कई दिनों से चल रही सुगबुगाहट के बाद बुधवार की रात योगी सरकार ने चार आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। अपने काम से सरकार को प्रभावित नहीं कर पाने वाले एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण से जिले की कप्तानी छिन गयी है। अब उन्हें पीएचक्यू (इलाहाबाद) का एसपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया चार IPS अफसरों का तबादला, जोगेंद्र कुमार बनें SSP फैजाबाद
दूसरी ओर उनकी जगह एसएसपी सहारनपुर उपेंद्र कुमार अग्रवाल को गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि पुलिस अधीक्षक शामली दिनेश कुमार को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। वहीं एसपी शामली की खाली हुई कुर्सी पर अब बरेली में पीएसी की आठवीं बटालियन के पद पर तैनात रहें अजय कुमार को बैठाया गया है।
बताते चलें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए पिछले कई दिनों से आइपीएस अधिकारियों के तबादले की बात कही जा रही थी। समझा जा रहा है कि योगी सरकार ऐसे आइपीएस अफसरों को जिलों की कमान सौंपना चाहती है जो लोकसभा चुनाव भी सकुशल निपटा सकें। सूत्र बताते हैं कि सरकार यूपी के कई जिलों के कप्तान से अब भी खुश नहीं है। समझा जा रहा है कि इन चार आइपीएस अफसरों की लिस्ट आने के बाद जल्द ही अन्य आइपीएस अधिकारियों के तबादले की सूचना भी आ सकती है।