आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। 36 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले के बाद मंगलवार की रात योगी सरकार ने पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने 30 आइपीएस अधिकारियों के साथ ही 21 पीपीएस अफसरों का भी ट्रांसफर कर दिया है।
51 पुलिस अफसरों के ट्रांसफर की इस आंधी में 21 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर, मेरठ, कानपुर नगर, फैजाबाद के एसएसपी के अलावा श्रावस्ती, रामपुर, संतकबीरनगर, अमरोहा, कासगंज, बागपत, मिर्जापुर, बांदा, जालौन, कन्नौज, अंबेडकरनगर समेत अन्य जिलों के कप्तानों का ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया 36 वरिष्ठ PCS अफसरों का तबादला, जानें किसी कहां मिली तैनाती
वहीं हाल ही में पीपीएस से प्रमोट होकर आइपीएस बनने वाले कई पुलिस अफसरों को भी नई जिम्मेदारी दी गयी है। इसके अलावा एसटीएफ में बतौर एसपी के पद पर तैनात तेज तर्रार आइपीएस अफसर त्रिवेणी सिंह को एसपी औरैया, एस आनंद को बांदा, आलोक प्रियदर्शी को हरदोई डॉ. अरविंद चतुर्वेदी को जालौन के एसपी के पद पर तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें- 24 PPS अधिकारी बनें IPS अफसर, जानें पुलिस के किन अधिकारियों का बढ़ा कद
इन पीपीएस अफसरों को भी मिली नई जिम्मेदारी-
यह भी पढ़ें- IG आगरा, इलाहाबाद व इन जिलों के SP समेत 15 IPS व सात PPS अफसरों का तबादला, देखें सूची