AAP ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किया पहला उम्मीदवार, आशुतोष ने जाति के मुद्दे को लेकर साधा निशाना

आशुतोष ने जाति के मुद्दे
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

आम आदमी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने जहां आतिशी मारलेना को अपना पहला कैंडिडेट घोषित किया है। वहीं पार्टी के कहने पर आतिशी ने अपना सरनेम नाम से हटा लिया, जिसके बाद आप से इस्‍तीफा दे चुके आशुतोष ने आप पर हमला बोला है। उन्‍होंने बुधवार की सुबह सोशल मीडिया के माध्‍यम से आप को निशाना बनाया है।

आशुतोष ने ट्वीट कर कहा कि पत्रकारिता के 23 साल करियर में कभी किसी ने मुझसे ना मेरी जाति या उपनाम नहीं पूछा। मैं हमेशा अपने नाम से जाना जाता था, लेकिन 2014 में जब मुझे लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने उम्‍मीदवार बनाया तो मुझे पार्टी वर्कर से मेरे उपनाम का उल्‍लेख किया गया, जबकि मैंने इसका विरोध किया था। मुझसे बाद में कहा गया था कि सर आप जीतोगे कैसे।

यह भी पढ़ें- आशुतोष ने दिया इस्‍तीफा, स्‍वीकार करने की बात पर केजरीवाल ने कहा इस जन्‍म में तो नहीं

वहीं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर पार्टी की प्रभारी आतिशी मार्लेना ने अपना नाम अब केवल आतिशी कर लिया है। प्रचार के लिए लग रहे किसी भी पोस्टर,  बैनर,  होर्डिंग,  पैम्फलेट में अब केवल आतिशी ही लिखा जा रहा है। इतना ही नहीं पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर भी आतिशी ही लिखना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान से अटल का नाम जोड़ने की तैयारी पर केजरीवाल ने कहा, इससे नहीं प्रधानमंत्री का नाम बदलने से शायद मिल जाएं वोट

बता दें कि हाल ही में आशुतोष ने पार्टी से इस्‍तीफा दिया है, जिसके बाद उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि हर यात्रा का एक अंत होता है। आप के साथ मेरा जुड़ाव जो बहुत ही अच्छा-क्रांतिकारी था उसका भी अंत हुआ है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और पीएसी से इसे मंजूर करने को कहा है। ये पूरी तरह से निजी कारणों से है। पार्टी का शुक्रिया और मेरा साथ देने वालों का भी शुक्रिया।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन में पहुंचे आप सांसद ने पूछा, जल्लीकट्टू के लिए बदल सकता है कानून तो शिक्षामित्रों के लिए क्‍यों नहीं