20 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर संजय सिंह ने कहा, विपक्षी पार्टियों के मुकाबले शिक्षित व योग्य को बनाया उम्मीदवार

आप प्रत्याशी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को 20 और प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है। राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के बाद इन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। साथ ही एक बार फिर कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में अन्य सभी विपक्षी पार्टियों के मुकाबल शिक्षित और योग्य उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाया है।

इस दौरान संजय सिंह ने सभी घोषित किये गये प्रत्याशियों को बधाई देते हुए विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। राज्य सभा सासंद संजय सिंह ने प्रत्याशियों से अपील की है कि आम आदमी पार्टी का  केजरीवराल गारंटी पत्र सभी वर्गों के लिए खुशहाली की गारंटी देता है। इसलिए उसको जनता के पास लेकर जाएं औ सरकार बनने के बाद जनता को मिलने वाली सुविधाएं और फायदे बताएं। वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार और घोटाले गिनाएं।

उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ने आई है यूपी में, जबकि अन्य पार्टियों को धर्म, जाति, ध्रवीकरण की राजनीति करने में महारत हासिल है। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक वोट करके आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की है जिससे प्रदेश की गंदी राजनीति पर आम आदमी पार्टी झाडू लगाने का काम कर सके।

यह भी पढ़ें- AAP की गारंटी: यूपी की सत्‍ता में आए तो 300 यूनिट बिजली, 50 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्‍ता देने समेत उठाएंगे ये कदम

आम आदमी पार्टी की ओर से आज जारी की गई लिस्ट में अयोध्या के बीकापुर से सुनील कुमार श्रीवास्तव, आजमगंढ से शिव गोविन्द सिंह, आजमगढ़ से दीदारगंज से नेबूलाल, आजमगढ के फूलपुर पवई से दुर्ग विजय सिंह, बलिया की रसारा विधानसभा से सुधाकर गुप्ता, बांदा की नरैनी सीट से राधेश्याम, फतेहपुर के बिंदगी से मनोज कुमार पाल, फतेहपुर के खागा से विजय कुमार गौतम, फिरोजाबाद के टूण्डला से बब्लू सिंह कठेरिया, गोंडा के गौरा से संजय पाठक, गोंडा के मनकापुर से जयराम सुमन को टिकट दिया है।

वहीं गोरखपुर के बासगांव लाल बचन धोबी, हरदोई के सवेजपुर से मनसा राम यादव, खीरी की धरौरा से शिप्रा अवस्थी, कुशीनगर के खड्डा से राजकुमार गुप्ता, महाराजगंज के नौतनवा से गुड्डू ठाकुर, प्रतापगढ़ के रामपुर खास से अजीत, प्रयागराज के फूलपुर से रामसूरत पटेल, रायबरेली के सरेनी से देवेंद्र पाल, सीतापुर के सधौली से कन्हैया लाल पर भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, आप भी देखें