62 सीटों की बहुमत

आरयू वेब टीम। दिन भर की मतगणन के बाद मंगलवार की रात चुनाव आयोग ने दिल्‍ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के परिणामों की घोषणा कर दी है। सुबह करीब 20 सीटों पर आगे चल रही बीजेपी मतगणना समाप्‍त होने तक मात्र आठ सीटों पर ही सिमट गयी। जबकि आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए अपने 62 विधायकों को जीत दिला दी है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने स्‍वीकारा जनादेश, नवनिर्माण के संकल्‍प के साथ केजरीवाल को बधाई भी दी

वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर दिल्‍ली में बेहद निराशाजनक रहा। उसके एक भी विधायक जीत नहीं दर्ज कर सके। परिणाम के साथ ही साफ हो गया कि अरविंद केजरीवाल लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में लौटे हैं और तीसरी बार होगा, जब केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें- आप की प्रचंड बहुमत को केजरीवाल ने बताया काम वाली राजनीत की शुरूआत, दिल्‍ली वालों का जताया आभार

आप की यह जीत लगभग 2015 के विधानसभा चुनाव जैसी ही है। वहीं इस बार भाजपा का शीर्ष नेतृत्‍व चुनाव प्रचार में लगने के साथ ही तमाम पैंतरे अपनाने के बाद भी दिल्‍ली की जनता ने उसे सिरे से नकार दिया। 45 से 50 सीट जीतने का दावा करने वाली बीजेपी को मात्र आठ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी तीन से बढ़कर आठ सीटों के आंकड़ों तक पहुंचने में जरूर कामयाब रही है। वहीं इस बार आप को पांच विधानसभा सीटो व मत प्रतिशत की बात की जाए तो मात्र एक प्रतिशत ही वोट कम मिले हैं।

यह भी पढ़ें- #DelhiElectionResults: केजरीवाल को बधाई देकर बोले अखिलेश, सत्‍ता के दुरुपयोग के बाद भी जनता के सामने नहीं टिक पाई भाजपा

लगातार तीसरी बार सीएम बनेंगे केजरीवाल

उल्‍लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल साल 2013 में पहली बार दिल्‍ली के मुख्यमंत्री बने थे और उस चुनाव में आप ने सिर्फ 28 सीटों पर जीत हासिल की थी और उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। हालांकि, उनकी यह सरकार केवल 49 दिनों तक ही चल पाई थी। 2015 में प्रचंड जीत (67 सीट) के साथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बने और अब एक बार फिर 62 सीट जीत कर दिल्ली की कमान संभालने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह 14 या फिर 16 फरवरी को हो सकता है।

यह भी पढ़ें- #DelhiElection2020ExitPoll में फिर दिल्‍ली के किंग बनें AAP के केजरीवाल, भाजपा रह गई बहुत दूर, कांग्रेस की भी हालत खराब

आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और डीएमके के एम के स्टालिन, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने केजरीवाल को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- वोट देकर दिल्‍ली की जनता ने कहा, …लगो रहो केजरीवाल, येे है दस कारण जिसने देश की राजधानी में लहराया AAP का परचम