आरयू वेब टीम।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से बाद से भाजपा सरकारें और संगठन लगातार उनके नाम को लेकर श्रद्धा दिखा रहा है। कई संस्थानों, योजनाओं से लेकर कई चौराहों तक का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की तैयारी की जा रही है।
ऐसे में अब दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान के नाम में भी बदलाव कर पूर्व प्रधानमंत्री का नाम जोड़ने की तैयारी शुरू हो गयी है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस आशय का प्रस्ताव बनाया है, जिस पर 30 अगस्त को होने वाली सदन की बैठक में फैसला लिया जाएगा। वहीं निगम में भाजपा की बहुमत होने की वजह से ये तय माना जा रहा है कि इस फैसले को मंजूरी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- मोदी पर केजरीवाल का हमला, बोले बंद करें दखलअंदाजी, नहीं तो PM पद छोड़कर बन जाएं CM
इन सबके बीच दिल्ली कें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस मामले को लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। केजरीवाल ने बदलाव की इस बयार को पूरी तरह से वोट हासिल करने का फंडा बताते हुए कहा है कि रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे।
इतना हीं नहीं आप संयोजक ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर तंज कसते हुए भी कहा है कि भाजपा को प्रधानमंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जायें। साथ ही सोशल मीडिया पर केजरीवाल ने दावा भी किया है कि नरेंद्र मोदी के नाम पर अब जनता वोट नहीं दे रही है। केजरीवाल के तीखे व्यंग का भाजपा किस तरह से जवाब देगी ये जल्द ही साफ होने की उम्मीद है।
रामलीला मैदान के बारे में आपको बताते चलें कि यह बड़े-बड़े आंदोलनों का गवाह रहा है। बीते कुछ सालों में रामलीला मैदान जन लोकपाल के लिए चले अन्ना हजारे के आंदोलन और बाबा रामदेव के आंदोलन का गवाह रहा है। इसके अलावा यहां प्रधानमंत्री और विपक्ष में रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने भी कई विशाल रैलियों को संबोधित किया।
वहीं आपको ये भी बताते चलें कि मध्य दिल्ली नगर निगम की योजना बाडा हिंदूराव अस्पताल का नामकरण भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने की योजना है। बाडा हिंदूराव अस्पताल का संचालन नगर निगम ही करता है और यह दिल्ली के प्राचीनतम अस्पतालों में आता है।
यह भी पढ़ें- गोमती में विसर्जित हुई जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां
कहा ये भी जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर दिल्ली के तीनों नगर निगम कुछ नयी योजनाएं जल्द लाएंगे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम तो अटल आहार योजना चला रहा है, जिसमें 10 रुपए में भोजन कराया जाता है। माना जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों की ओर से भी कुछ प्रमुख इमारतों के नाम अटलजी के नाम पर किया जा सकता है।
रामलीला मैदान इत्यादि के नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने से वोट नहीं मिलेंगे
भाजपा को प्रधान मंत्री जी का नाम बदल देना चाहिए। तब शायद कुछ वोट मिल जायें। क्योंकि अब उनके अपने नाम पर तो लोग वोट नहीं दे रहे। https://t.co/156uKuTQ7V
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2018




















