आरयू वेब टीम।
आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। केजरीवाल ने राशन कार्ड रद्द किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में दखलअंदाजी बंद कीजिए या फिर पीएम पद छोड़कर सीएम बन जाइये।
दिल्ली के सीएम ने आज ट्वीट कर कहा है कि ‘मोदीजी ने लाल किले से कहा कि उन्होंने छह करोड़ फर्जी राशन कार्ड कटवाए। इस दौरान सीएम ने एक न्यूजपेपर की कटिंग भी शेयर करते हुए कहा की मोदीजी के फर्जी दावे का सच पढ़िए। पीएमओ दिल्ली के अफसरों को फोन करके जबर्दस्ती कार्ड कटवाता है। मोदीजी, आप देश संभालिए, देश संभल नहीं रहा,दिल्ली में दखलअंदाजी बंद कीजिए या फिर पीएम छोड़कर दिल्ली के सीएम बन जाइये।
यह भी पढ़ें- अपने मंत्री के घर CBI की रेड से खफा केजरीवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला
वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि खाद्य आयुक्त मोहनजीत सिंह ने बिना उचित निरीक्षण के 2.9 लाख से ज्यादा राशन कार्ड रद्द करने का फैसला किया है। सरकार के आरोपों का खंडन करते हुए सिंह ने कहा था कि ‘कानून की वाजिब प्रक्रिया’ के बाद 2.48 लाख ‘अयोग्य’ राशन कार्ड धारकों को हटाया गया है। राशन कार्ड रद्द करने का मुद्दा कुछ वक्त से राजनीतिक नेतृत्व और नौकरशाही के बीच विवाद का मुद्दा रहा है।
जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खाद्य आयुक्त के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है और उनकी सरकार ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर आगाह किया है। सरकार ने एक बयान में कहा कि ये अधिकारी निर्वाचित सरकार को रिपोर्ट नहीं करते हैं। ये दिल्ली के लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं जो एक गंभीर मामला है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हमला, मोदी न्यायपालिका से कर रहे दिल्ली सरकार की तरह व्यवहार
बता दें कि अप्रैल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने आरोप लगाया था कि खाद्य आयुक्त बिना उचित सत्यापन के तीन लाख राशन कार्ड रद्द करने पर तुले हुए हैं। मई में इमरान हुसैन ने सिंह को खत लिखकर उन्हें निर्देश दिया था कि उन लोगों की राशन आपूर्ति बहाल की जाए जिन्हें जनवरी से मार्च तक राशन नहीं मिला है। विभाग ने उन लोगों को राशन देना बंद कर दिया था जिन्होंने तब तक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों से खुद का सत्यापन नहीं कराया था।
इस पर खाद्य आयुक्त मोहनजीत सिंह ने कहा कि जन वितरण प्रणाली को स्वच्छ किया गया है और करोड़ों रुपये के राशन को चोरी से बचाया गया है। सरकार ने कहा कि हुसैन की कड़ी आपत्ति के बावजूद मोहनजीत ने यह फैसला लिया है।
मोदीजी ने लाल क़िले से कहा कि उन्होंने 6 करोड़ फ़र्ज़ी राशन कार्ड कटवाए।मोदीजी के फ़र्ज़ी दावे का सच पढ़िए।PMO दिल्ली के अफ़सरों को फ़ोन करके ज़बर्दस्ती कार्ड कटवाता है।मोदीजी, आप देश संभालिए।देश संभल नहीं रहा।दिल्ली में दख़लअंदाजी बंद कीजिए या फिर PM छोड़कर दिल्ली के CM बन जाइए pic.twitter.com/aU9KvHtzUI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2018