प्रह्लाद से सिसोदिया की तुलना कर केजरीवाल ने कहा, “हिरण्यकश्यप उन्‍हें अब भी नहीं रोक पाएगा”

केजरीवाल

आरयू वेब टीम। कथित शराब घोटाले को लेकर 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर हमला बोल रहे हैं। अब शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तुलना भक्त प्रह्लाद से की है।

केजरीवाल ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा कि हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को भगवान की राह से रोकने के कई प्रयास किए। आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए आगे कहा कि, आज देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रहलाद को कारागार में डाल दिया पर न प्रह्लाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पाएंगे।

यह भी पढ़ें- 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को सीबीआइ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने सिसोदिया को गुरुवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। ईडी से पहले मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। मनीष सिसोदिया को सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें सीबीआइ की कस्टडी में भेजा गया था। सिसोदिया की सीबीआइ कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सिसोदिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया