तेज बहादुर के सपोर्ट में आए केजरीवाल, कहा मोदी जी, आप तो बहुत कमजोर निकले, जीत गया देश का जवान

देश का जवान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

वाराणसी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्‍याशी तेज बहादुर के नामांकन रद्द होने की खबर सामने आते ही इसपर सियासत भी शुरु हो गई। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी, आप तो बहुत कमजोर निकले, देश का जवान जीत गया।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे BSF के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर का नामांकन रद्द, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

केजरीवाल ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इतिहास में ऐसे कम मौके होंगे जब उस देश का जवान अपने पीएम को चुनौती देने को मजबूर हो पर इतिहास में ये पहला मौका है कि एक पीएम एक जवान से इस कद्र डर जाए कि उसका मुकाबला करने की बजाए तकनीकी गलतियां निकाल कर नामांकन रद्द करा दे। मोदी जी, आप तो बहुत कमजोर निकले। देश का जवान जीत गया।

यह भी पढ़ें- तेज बहादुर का नामांकन रद्द होने पर बोले अखिलेश, राष्ट्रवाद के नाम पर वोट मांगने वाले को करना चाहिए सैनिक का सामना

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर चुनाव लड़ रहे बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द कर दिया है। तेज बहादुर ने जो निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है उसमें और सपा की ओर से दाखिल नामांकन के कागज में एक भिन्नता है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी से सपा ने बदला प्रत्‍याशी, अब BSF के बर्खास्‍त जवान तेज बहादुर गठबंधन की ओर से देंगे मोदी को चुनौती