आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी में नामांकन के अंतिम समय में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पहले से घोषित शालिनी यादव की जगह अब सपा ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिह्व भी अलाट कर दिया है। जिसके बाद तेज बहादुर वाराणसी में प्रधानमंत्री को टक्कर देंगे।
वहीं बदले हुए प्रत्याशी तेज बहादुर यादव को सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी लेकर नामांकन करने पहुंचे। इससे पहले तेज बहादुर निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। शनिवार की शाम से ही इस बात की चर्चा थी कि शालिनी की जगह तेजबहादुर को सपा ने वाराणसी से प्रत्याशी बना दिया है। ये वहीं तेज बहादुर हैं जिन्होंने सैनिकों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वीडियो वायरल करने के बाद तेज बहादुर को बर्खास्त किया गया था।
यह भी पढ़ें- काल भैरव के दर्शन व कार्यकर्ताओं के संबोधन के बाद पीएम ने वाराणसी में दाखिल किया नामांकन
वहीं, नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को वाराणसी में पर्चा दाखिल करने वालों के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। कांग्रेस के अजय राय और रामराज्य परिषद की ओर से श्रीभगवान जुलूस के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। ओलंपियन पद्मश्री हाकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद की बेटी हिना भी अपना नामांकन करने पहुंचीं। उन्हें जनहित भारत पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी से प्रियंका नहीं, अजय राय लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने गोरखपुर सीट से भी किया उम्मीदवार घोषित
अंतिम चरण के लिए हो रहे मतदान के लिए वाराणसी में शनिवार तक 31 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया था। इसके अलावा 73 लोगों ने पर्चे खरीदे हैं और कुल 106 लोगों ने नामांकन के लिए चालान कटवाया है। दोपहर तीन बजे तक कलक्ट्रेट के पहुंचने वाले प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकें।
यह भी पढ़ें- अब सोशल मीडिया पर दर्द नहीं बयान कर पाएंगे सेना के जवान, जाने क्यों
इसके अलावा आज पीएम नरेंद्र मोदी के लीगल एडवाइजर काकू भाई भी डीएम से मिलने पहुंचे। चर्चा है कि नामांकन कागजात में कुछ संशोधन कराने पहुंचे हैं। अतीक अहमद की ओर से उनकी पत्नी भी नामांकन करने पहुंची।
बताते चलें कि शालिनी ने पिछले दिनों ही कांग्रेस से नाराज होकर सपा ज्वाइन की थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद उन्हें वाराणसी लोकसभा सीट से गठबंधन ने अपना प्रत्याशी घोषित करते हुए सभी को चौंका दिया था।
यह भी पढ़ें- BSF जवान तेज बहादुर की पत्नी ने लगाए आरोप पति को गिरफ्तार कर किया जा रहा प्रताडि़त
सेना के जवान तेज़ बहादुर जी को वाराणसी से समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 29, 2019