20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया

आरयू वेब टीम। दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में सीबीआइ ने पूर्व उपमुखयमंत्री मनीष सिसोदिया को बीते दिनों आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की रिमांड में भेज दिया था जिसके बाद आज उनकी रिमांड खत्म हुई, लेकिन उन्हें तिहाड़ भेज दिया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल भेज दिया है। इस दौरान उन्हें अपने साथ भगवद गीता, पेन और डायरी रखने की इजाजत दी गई है।

वहीं दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के सेल से सिसोदिया के सेल की दूरी सिर्फ 500 मीटर रहने वाली है। सिसोदिया को जेल नंबर एक में रखा जाएगा और जैन जेल नंबर सात में हैं। सिसोदिया ने जेल में अपने साथ भगवद गीता ले जाने की इजाजत मांगी थी। सिसोदिया की ओर से कोर्ट में उन्हें विपाश्यना सेल में रखे जाने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इतना ही कहा जेल प्रशासन इस पर फैसला सुनाएगा। ऐसे में ये बात तो साफ है कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन दोनों की होली जेल में ही बीतेगी।

यह भी पढ़ें- सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने कैबिनेट के लिए सौरभ भारद्वाज व आतिशी का नाम एलजी को भेजा

दूसरी ओर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी हजारों लोगों से बात हुई और जनता में इस गिरफ्तारी को लेकर रोष भरा हुआ है।

इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि पंजाब की जीत को लेकर ये कार्रवाई की गई, क्योंकि इस समय सरकार पंजाब में आम आदमी पार्टी को देख नहीं पा रही है। उनके शब्दों में, ‘इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा।’

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका खारिज कर दी HC जाने की सलाह