केजरीवाल का दिल्‍लवासियों को फिर बड़ा तोहफा, बिजली-पानी के बाद इंटरनेट भी कर दिया मुफ्त

इंटरनेट भी मुफ्त
प्रेसवार्ता में बोलते सीएम केजरीवाल साथ में अन्य।

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍लीवासियों को गुरुवार को एक और बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। दिल्‍ली में 11 हजार वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। इनमें से चार हजार हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर और बाकी सात हजार हर विधानसभा में लगेंगे। इससे हर यूजर को 15 जीबी डेटा फ्री मिलेगा।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का ऐतिहासिक फैसला, दिल्ली में दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर नहीं देना होगा बिल

आप की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जिसके बाद प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि “अभी भी बहुत से वाकये सामने आए जहां इन सीसीटीवी की मदद से चोरी पकड़ी गई, या होने से बच गई लोगों की डिमांड को देखते हुए और एक लाख 40 हजार कैमरे लगाए जाएंगे।

इससे पहले सरकार ने एक लाख 40 लाख कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर दो लाख 80 हजार कर दिया गया है। हर विधानसभा में चार हजार कैमरे लगाए जाएंगे। हॉटस्पॉट और कैमरे की प्रक्रिया अगले तीन से चार महीनों में शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, CM केजरीवाल का ऐलान, कच्ची कॉलोनियों में होगी रजिस्ट्री

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त वाई-फाई देने का वादा किया था जो कि अब तक अमल में नहीं आया है। आम आदमी पार्टी की इस प्रमुख परियोजना की पहले से ही कई समय सीमाएं समाप्त हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्‍ली में मेट्रो व बसों में सफर करने के लिए आधी आबादी को नहीं देना होगा किराया