महिलाओं के लिए CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्‍ली में मेट्रो व बसों में सफर करने के लिए आधी आबादी को नहीं देना होगा किराया

गारंटी कार्ड

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिल्‍ली मेट्रो के अलावा डीटीसी व क्लस्टर बसों में महिला यात्री पूरी तरह से फ्री सफर कर सकती हैं। अगले दो से तीन महीने में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इससे महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा और वे परिवहन के उन साधनों का उपयोग कर सकेंगीं, जो उच्च कीमतों के कारण वे नहीं कर पा रहीं थीं।

आधी आबादी को आर्थिक रूप से काफी राहत पहुंचाने वाली इस कार्ययोजना पर बात करते हुए केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि उन्‍होंने अधिकारियों को मेट्रो व बस के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव बनाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। जिससे कि ये पूरी तरह से साफ हो सके कि हम इसे कब से लागू कर सकेंगे। साथ ही योजना शुरू करने से पहले दिल्‍ली सरकार ने इस संबंध में लोगों से भी सुझाव मांगें हैं।

यह भी पढ़ें- तेज बहादुर के सपोर्ट में आए केजरीवाल, कहा मोदी जी, आप तो बहुत कमजोर निकले, जीत गया देश का जवान

किराए में बढ़ोतरी की बात पर दिल्‍ली के सीएम ने कहा कि शुरू में ही उन्‍होंने केंद्र सरकार को टिकटों की कीमतों में वृद्धि नहीं करने के लिए कहा था पर वो सहमत नहीं हुए। हमने उन्हें ये भी कहा था कि हमारी आपकी 50-50 प्रतिशत की साझेदारी है। इसलिए बढ़ी हुई कीमतों पर आधी-आधी सब्सिडी देते हैं, लेकिन वो इस पर भी सहमत नहीं हुए। वहीं इस अहम प्रोजेक्‍ट के संबंध में केंद्र की मंजूरी की बात पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इसका किराया वहन करेगी, हमें इसके लिए मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- थप्‍पड़ कांड: केजरीवाल ने कहा मोदी के खिलाफ बोलने वालों को डराने के लिए कराया हमला, नौ बार नहीं हो सकती चूक, हमलावर का AAP से कोई संबंध नहीं

सफर के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर भी रहेगा ध्‍यान

दिल्ली में महिलाओं के सफर को सुरक्षित बनाने पर जोर देते हुए आप संयोजक ने कहा क्लस्टर बसों में मार्शल तैनात किए जाएंगे और पोस्टर भी लगाए जाएंगे कि इस बस में मार्शल तैनात हैं। डीटीसी की सभी बसों में कैमरा लगाने का काम इस साल में पूरा किया जाएगा। डीटीसी बसों में पहले से ही मार्शल तैनात हैं और हम पोस्टर भी लगाएंगे ताकि महिलाओं को पता रहे कि बस में मॉर्शल तैनात हैं।

यह भी पढ़ें- मेट्रो का किराया बढ़ने पर केजरीवाल नाराज, मंत्री से कहा उपाय निकालों

इस योजना के खर्च के बारे में केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि 30 से 33 प्रतिशत महिलाएं हैं जो मेट्रो और बसों में सफर करती हैं। मोटे तौर पर बचे हुए छह-सात महीने में सात सौ से आठ सौ करोड़ तक का खर्चा हो सकता है।