CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्‍ली का होगा अलग शिक्षा बोर्ड

चीन से व्यापार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली का अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा, कैबिनेट में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दे दी है। जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्ड बनाया जा रहा है। इंटरनेशनल प्रैक्टिस को हम स्कूलों और बोर्ड में लेकर आएंगे।

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्‍यमंत्री ने बताया कि इस साल 20-25 सरकारी स्कूलों को इस बोर्ड में शामिल किया जाएगा। उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले चार-पांच साल में स्वेच्छा से सारे सरकारी, निजी स्कूल बोर्ड में शामिल हो जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि ये बोर्ड तीन लक्ष्य पूरे करेगा। हमें ऐसे बच्चे तैयार करने हैं जो कट्टर देशभक्त हों, जो आने वाले समय में हर क्षेत्र में देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हों। हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें और ये बोर्ड बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द शुरू होगी नर्सरी में एडमिशन की प्रक्रिया: केजरीवाल

वहीं केजरीवाल ने कहा कि अब तक दिल्ली में सिर्फ सीबीएसई और आइसीएसई बोर्ड की पढ़ाई होती है, जिसके बाद स्टूडेंट्स दिल्‍ली बोर्ड के संबद्ध स्‍कूलों में दिल्‍ली बोर्ड की ओर से प्रस्‍तावित पाठ्यक्रम में भी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही ये भी बताया कि देश के दूसरे राज्‍यों में भी उनके अलग अपने शिक्षा बोर्ड हैं। इसी की तर्ज पर दिल्‍ली का भी खुद का बोर्ड तैयार किया जाएगा, जिसकी पढ़ाई इसी साल से शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, केंद्र नहीं तो दिल्‍ली में हमारी सरकार मुफ्त में लगाएगी कोरोना वैक्सीन