दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, CM केजरीवाल का ऐलान, कच्ची कॉलोनियों में होगी रजिस्ट्री

कच्ची बस्तियां वैध
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब दिल्ली की कच्ची बस्तियां वैध हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए जल्द रजिस्ट्री खुल जाएगी, उनका मालिकाना हक का सपना पूरा होने वाला है। इससे पहले हमेशा उनके साथ धोखा होता रहा, चुनाव के वक्‍त वादे होते थे बाद में सब भूल जाते थे।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा, गरीब छात्रों को मिलेगी 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप

केजरीवाल ने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनी हमने इस पर काम शुरू कर दिया। दो नवंबर 2015 को हमने कैबिनेट प्रस्ताव पास किया था और केंद्र सरकार को भेज दिया। बुधवार शाम को केंद्र से सकारात्मक जवाब आया है। केंद्र सरकार को शुक्रिया और बधाई। केंद्र ने कुछ सवाल पूछे हैं। मैंने अधिकारियों को कहा है तीन-चार दिन में केंद्र सरकार को संतोषजनक जवाब दें।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले CM केजरीवाल, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार

मुख्‍यमंत्री ने साथ ही कहा कि हमने पहले ही इन कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन, गलियां, सीवर, नालियां बनवाई। 3500 करोड़ सड़क और नालियों पर और 2500 करोड़ पानी और सीवर डालने पर इन कॉलोनियों में अब तक हमारी सरकार ने खर्च किया है।

यह भी पढ़ें- महिलाओं के लिए CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्‍ली में मेट्रो व बसों में सफर करने के लिए आधी आबादी को नहीं देना होगा किराया