‘संसद में भी केजरीवाल दिल्‍ली होगी और खुशहाल’ स्‍लोगन के साथ AAP ने शुरू किया चुनाव प्रचार

संसद में भी केजरीवाल

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी पिछले दिनों दिल्ली-हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। अब शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान समेत सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में किया गया है। इस बीच आप ने चुनाव प्रचार के लिए एक नारा दिया है कि ‘संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”आज से 12 साल पहले दिल्ली की जनता ने हमें बड़ी जिम्म्मेदारी दे दी। हम छोटे लोग हैं, सात जन्मतक भी इस एहसान को चुका नहीं पाऊंगा। मैं भी पूरी कोशिश करता हूं दिल्ली वालों की सेवा करने की। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि दिल्ली की जनता से अपील आपके काम रोकने वालों, परेशान करने वालों और विकास को रोकने वालों को पहचानें और उनके गलत कामों की सजा दें। हम आपके परिवार का हमेशा ख्याल रखने वाले हैं।

दरअसल आप दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में सीट बंटवारे के समझौते के तहत इंडिया ब्लॉक पार्टनर कांग्रेस के साथ मिलकर आम चुनाव लड़ेगी। हालांकि, पंजाब में दोनों दलों ने स्वतंत्र रूप से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में चार सीटों पर AAP, तीन पर कांग्रेस लड़ेगी लोकसभा चुनाव

आप दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस शेष तीन पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत पार्टी को दो निर्वाचन क्षेत्र – गुजरात में भरूच, जामनगर और हरियाणा में कुरूक्षेत्र भी मिले हैं। अलग से, आप ने असम में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर लोकसभा क्षेत्रों से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने पेश किया 76000 करोड़ का बजट, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार