जापान: क्योटो एनिमेशन स्टूडियो में अज्ञात शख्स ने लगाई आग, 24 की मौत, दर्जनों घायल

क्योटो एनिमेशन स्टूडियो
बिल्डिंग से उठती आग की लपटें।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। जापान के क्योटो शहर में गुरुवार को दिल दहला देने वाला एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर मशहूर क्योटो एनिमेशन स्टूडियो में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दी। इस घटना में 24 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक शख्स ने स्टूडियो में घुसकर कोई तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व राहत बचाव टीम बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए युद्ध स्‍तर पर जुटी। घायलों की स्थिति को देखकर मरने वालों की संख्‍या में बढ़ोतरी होना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर तेल से भरा टैंकर पलटा, विस्‍फोट के साथ लगी भीषण आग, CFO, FSO समेत 13 झुलसे

द जापान टाइम्स के अनुसार पुलिस ने बयान दिया है कि इस घटना में कई लोगों की हालत गंभीर है। ये घटना जापानी समय के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे घटी थी। शख्स ने तरल पदार्थ छिड़ककर स्टूडियो में आग लगाई है, जिसमें अब तक 24 लोंगो की मौत हो गई है, वहीं दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध को हिरासत में लिया है जो इस विस्फोट में घायल है। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि इस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग क्यों लगाई गई।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक, उन्होंने बिल्डिंग के अंदर से लगातार धमाकों की आवाज सुनी थी। वहां से लगातार धुआं निकल रहा था और कंबल में ढककर लोगों को बाहर लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 19 छात्रों की मौत, छात्र-छात्राओं के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें

क्योटो शहर के अग्निशमन विभाग के प्रवक्‍ता ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर कई घायल हैं। दमकल विभाग ने 35 गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा। हम अंदर फंसे पीड़ितों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

मालूम हो जिस क्योटो एनिमेशन कंपनी की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह तीन मंजिला है। जापान की फेमस एनिमेशन सीरीज के-ऑन, सुजुमिया हरूही, अ साइलेंट वॉयस समेत कई बड़ी एनिमेशन फिल्मों और सीरीज का निर्माण इसी स्टूडियो के द्वारा किया गया है।

यह भी पढ़ें- नेवी युद्धपोत INS विक्रांत में लगी आग, बुझाने के दौरान अफसर शहीद