अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, दो अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट

आरयू वेब टीम। अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मध्यस्थता कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद मध्यस्थता कमेटी को 31 जुलाई तक का समय दिया है। इसके बाद दो अगस्त को दोपहर दो बजे सुनवाई होगी। दो अगस्त को सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा कि इस मामले का हल मध्यस्थता से निकाला जाएगा या रोजाना सुनवाई होगी।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 11 जुलाई को इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी थी और कहा था कि यदि कोर्ट मध्यस्थता कार्यवाही पूरी करने का फैसला करती है तो 25 जुलाई से रोजाना आधार पर सुनवाई शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज

मालूम हो कि पीठ ने तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष और शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एफएमआइ कलीफुल्ला से अब तक हुई प्रगति और मौजूदा स्थिति के बारे में 18 जुलाई तक उसे अवगत कराने को कहा था।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने कहा बातचीत से सुलझेगा अयोध्‍या विवाद, तीन लोगों का पैनल गठित कर, दिया आठ हफ्ते का समय

पीठ ने 11 जुलाई को कहा था, ”कथित रिपोर्ट 18 जुलाई को प्राप्त करना सुविधाजनक होगा जिस दिन यह कोर्ट आगे का आदेश जारी करेगा। पीठ में न्यायमूर्ति एस एस बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं। मूल वादियों में शामिल गोपाल सिंह विशारद के एक कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा दाखिल आवेदन पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया। आवेदन में विवाद पर न्यायिक फैसले की और मध्यस्थता प्रक्रिया समाप्त करने की मांग की गयी थी। आरोप लगाया गया था कि इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं हो रहा।

यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले में जल्द सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज