सपा से आए नीरज शेखर को मिला गिफ्ट, भाजपा ने बनाया यूपी से राज्‍यसभा का उम्‍मीदवार

नीरज शेखर
नीरज शेखर। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का बड़ा इनाम मिला है। हाल ही में बीजेपी के सदस्‍यता लेने वाले नीरज शेखर को गुरुवार को भाजपा ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव का उम्मीदवार बनाया है।

आज शाम इसकी घोषणा भाजपा के जगत प्रकाश नड्डा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से कर दी है। इस घोषणा के साथ ही अगामी 26 अगस्‍त को होने वाले राज्‍यसभा के उपचुनाव में नीरज शेखर भाजपा की ओर से ताल ठोकेंगे।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ भाजपा में होंगे शामिल

हालांकि यूपी में भाजपा की मजबूत बहुमत को देखते हुए उनकी जीत पक्‍की मानी जा रही है। साथ ही जिस सीट के लिए भाजपा के नवागत नेता उम्‍मीदवार बनाए गएं हैं, वो सीट सपा से राजनीत की शुरूआत करने वाले नीरज शेखर के राज्‍यसभा से इस्‍तीफा देने के ही चलते खाली भी हुई थी।

यह भी पढ़ें- सपा को फिर बड़ा झटका, अब राज्यसभा की सदस्यता से संजय सेठ ने दिया इस्तीफा

इसके अलावा बीजेपी के अन्य पार्टियों से आने वाले दिग्‍गज नेताओं जैसे पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह और पूर्व सपा नेता सुरेंद्र नागर को भी आगामी उपचुनाव में यूपी से उम्मीदवार बनाने की पूरी उम्‍मीद है। ये दोनों नेता भी राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- सपा को झटका, भाजपा में शामिल हुए पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने कहा, मोदी के हाथों में सुरक्षित है देश का भविष्‍य