अयोध्‍या में रामलला के दर्शन कर बो‍ले मनीष सिसोदिया, AAP की तिरंगा यात्रा ईमानदारी और विकास की राजनीति को देगी नया आयाम

ईमानदारी और विकास

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/अयोध्‍या। ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन से पूर्व यह बात कही। वह आम आदमी पार्टी द्वारा मंगलवार को होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ सोमवार को अयोध्या पहुंचे। दोनों नेताओं ने राम एवं हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। रसिक पीठ, जानकी घाट और बड़ा स्थान जाकर साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया।

इस मौके मनीष सिसोदिया ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की खुशहाली की सत्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है। भगवान श्रीराम की कृपा और संतों के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ईमानदारी और विकास की राजनीति की नई परिभाषा बनती जा रही है। वहीं तिरंगा यात्रा को लेकर मनीष ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा अयोध्या में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा ईमानदारी और विकास की राजनीति को नया आयाम देगी।

इससे पहले आज नगर आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया का फूल- मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नगर आगमन के बाद सिसोदिया आप के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह एवं अन्य साथियों के साथ सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे। हनुमान जी के दर्शन के साथ सभी ने यहां मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में ही महंत श्री प्रेमदास जी से आशीर्वाद लिया और रामलला के दर्शन के लिए निकले।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह का ऐलान, यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी AAP, भाजपा और आप के राष्‍ट्रवाद में बताया फर्क

हनुमानगढ़ी में पूजन के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि हनुमानजी के चरणों में यूपी में “आप” सरकार बनाने का अवसर देने की अर्ज़ी लगाई, ताकि यहां भी प्रभु राम की कृपा से शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार आज मुद्दों पर दिल्ली की तरह काम हो सके।

रामलला के दर्शन के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रभु चरणों में यही विनती की है कि हमारे विचारों को सदैव पवित्र बनाए रखने की कृपा बनी रहे। मनीष सिसोदिया ने रसिक पीठ, जानकी घाट और बड़ा स्थान जाकर साधु-संतों का भी आशीर्वाद लिया।

आप का सच्चा राष्ट्रवाद दिखाकर भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद को बेनकाब करेगी यात्रा

वहीं आज संजय सिंह ने दावा किया कि अयोध्‍या में कल निकलने वाली तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी। इससे पहले लखनऊ, आगरा और नोएडा में तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है इन तिरंगा यात्राओं  को अपार जनसमर्थन मिला। आप सांसद ने कहा कि तिरंगा की आन-बान-शान के लिए अयोध्‍या में निकलने वाली यह यात्रा आप का सच्चा राष्ट्रवाद दिखाकर भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद को बेनकाब करेगी। अयोध्‍या के बाद पूरे प्रदेश में इस यात्रा की शुरुआत होगी।