अपने मंत्री के घर CBI की रेड से खफा केजरीवाल ने बोला मोदी सरकार पर हमला

हिंदू संस्कृति
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

दिल्ली में एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीत तनाव पैदा होने के आसार नजर आ रहे हैं। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्री के यहां सीबीआइ की छापेमारी से काफी खफा हैं। रेड की जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी है।

उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि मेरे आवास पर आज सुबह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की छापामारी जारी है। उन्‍होंने कहा, स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अन्य परियोजनाओं के डिजाइन के लिए मैंने क्रिएटिव डिजायनर टीम की सेवाएं लीं थी और इस टीम से जुड़े सभी लोगों को सीबीआइ ने वहां से चले जाने को मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का हमला, मोदी न्‍यायपालिका से कर रहे दिल्‍ली सरकार की तरह व्‍यवहार

वहीं, अपने मंत्री के घर सीबीआइ के छापे की कार्रवाई से आम आदमी पार्टी भड़क गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर छापेमारी के कार्रवाई की निंदा की है। आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए तीन शब्द के ट्वीट में सवाल किया है कि ‘पीएम मोदी क्या चाहते हैं?’

यह भी पढ़ें- जांच के लिए CM आवास पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, केजरीवाल ने उठाया ये सवाल

वहीं उपमुख्यमंत्री ने भी सीबीआइ पर तीखा हमला बोलते हुए एक बाद एक दो ट्वीट किए। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि सत्येंद्र जैन के घर सुबह-सुबह सीबीआइ की रेड चल रही है। आरोप है कि उन्होंने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक आदि के डिजाइन के लिए क्रिएटिव डिजाइनर टीम की सेवाएं लीं। पूर्व एलजी नजीब जंग साहब ने जाते-जाते ये मामला सीबीआइ को सौंपा था।’

दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने लिखा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के इस ‘क्रिएटिव टीम मॉडल’ से सीखने की बात कही गई है। प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी के खिलाफ सत्येंद्र जैन की सख्त नीतियां जब जनता में चर्चा में हैं तो सीबीआइ रेड करा दो। इन लॉबियों से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं।’

यह भी पढ़ें- छापे के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे आप कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठी, दर्जनों घायल