जानें सर्वदलीय सभा में अटल जी को श्रद्धांजलि देकर क्‍या बोले, राज्‍यपाल, गृहमंत्री, योगी, मुलायम सिंह, राजबब्‍बर सहित ये दिग्‍गज

सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा
एक लाइन में नजर आयीं अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंची हस्तियां।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री और जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करने के लिए गुरुवार की शाम झूलेलाल पार्क गोमती तट पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए राज्‍यपाल रामनाईक,  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष राज बब्‍बर समेत तमाम दिग्‍गजों ने उनके बारे में यादें ताजा की।

देश के अकेले व्‍यक्ति जो तीन बार बनें पीएम: राज्‍यपाल

राज्यपाल रामनाईक ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 1957 में जनसंघ  बाल्यवस्था में था। उस समय जनसंघ को उम्मीदवार नहीं मिलते थे। अटल जी ने यूपी की तीन सीटों से चुनाव लड़ा, मथुरा में 10 प्रतिशत मत पाकर जमानत जब्त हुई, लखनऊ में 33 प्रतिशत मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे जबकि बलरामपुर में 51 प्रतिशत वोट पाकर वो संसद में पहुंचे, वे देश के अकेले व्यक्ति थे जो तीन बार प्रधानमंत्री बने।

40 सालों तक लगा नारा अबकी बारी अटल बिहारी: राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री का याद करते हुए कहा कि उनकी  स्मृतियां हमारे मन मस्तिष्क में सदैव अटल रहेंगी। अटल जी को लोकप्रियता हासिल हुई वह उन्हें प्रधानमंत्री होने के नाते नहीं, बल्कि वह कहीं भी होते तो उनका उतना ही नाम होता। नेहरू जी ने उनकी युवावस्था में ही कह दिया था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। तब से लगातार 40 सालों तक नारा लगता रहा ‘अबकी बारी अटल बिहारी’। निर्भीकता उनके रग-रग में समाई थी। चाहे वह पोखरण की बात हो या कारगिल की, हर बार उन्होंने अपने को पहले से मजबूत प्रदर्शित किया। नरसिम्हा राव जी और चंद्रशेखर जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए उन्हें गुरुदेव कह कर संबोधित करते थे।

अटल जी की देन है सोशल मीडिया: योगी

वहीं सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद उनका जाना एक युगावसान है। जब हम 70 सालों का मूल्यांकन करते हैं तो गांधी के ग्राम स्वराज की बात आएगी तो अटलजी की ग्राम सड़क योजना की बात जरूर होगी। आप मोबाइल उठाते है, आज का सोशल मीडिया उन्हीं की देन हैं। साथ ही जब भी विकास और भारत के नवनिर्माण की बात आएगी तो अटल जी की बात जरुर होगी।

सिर्फ भाजपा या भारत के नेता नहीं थे अटल जी: मुलायम सिंह यादव

इस दौरान अटल जी को याद कर भावुक हुए यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज बहुत अफसोस है कि अटल जी हमारे बीच में नहीं रहें मेरा बहुत लंबा जीवन गुजरा है उनके साथ। हमेशा भोजन पर मुलाकात होती थी, बात होती थी हम सुझाव लेते-देते थे। उनके मन में किसी के लिए क्षोभ नहीं था। वो केवल भाजपा या भारत के नेता नहीं बल्कि विश्‍व के नेता थे। सबको साथ लेकर चलना उनकी कला और देश के लिए जीना उनका पहला लक्ष्य था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। पूरी दुनिया ने उनके जाने का शोक मनाया। हमें गर्व है कि हमारे नेता अटलजी थे। उन्होंने एक आदर्श स्थापित किया। कोई ऊंच-नीच नहीं किया कभी। हम उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करते रहेंगे।

उनके कामों को बराबद किया जाता रहेगा याद: लालजी टण्डन

बिहार के राज्यपाल लालजी टण्डन ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल जी के बारे में मैं कुछ बोल नहीं पा रहा हूं, मन बहुत भावुक है। 14 वर्ष की आयु से अब तक जिस सूर्य से प्रकाशित होता रहा आज वो सूर्य अस्त हो गया,  लेकिन उनके कार्यों से हम उन्हें बराबर याद किया जायेगा।

फ्लाइट में मिले अटल जी ने दिया था अपने ही विरूद्ध चुनाव लड़ने का आशीर्वाद: राजबब्‍बर

इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वो एक ऐसी कसौटी खड़ी करके गए हैं कि न सिर्फ उनके दल के लोग बल्कि हम जैसे लोग भी उस पर चल रहे है। एक वाक्‍या सुनाते हुए राजबब्‍बर ने कहा कि लखनऊ में उनके सामने मेरा नाम चुनाव लड़ने के लिए आया। मैं फ्लाइट में गया और देखा तो सामने अटल जी बैठे थे। मैं ठिठका, लेकिन वे मुस्कुराते हुए दिखे मेरे हाथ अपने आप जुड़ गए। मैंने बचपन से आपको देखकर बोलना सीखा है, आशीर्वाद दीजिए कि मेरे मुंह से कोई अप्रिय बात न निकले। उन्होनें मुझे अपने ही विरूद्ध चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बढ़ाया बल्कि राजनीति को कभी अपने जीवन पर हावी नहीं होने दिया।

पूरी दुनिया में रही है स्‍वीकार्यता: महेंद्र पाण्‍डेय

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा में आये सभी दलों से नेताओं व गणमान्य नागरिकों का अभार व्यक्‍त करते हुए कहा कि 20वीं शताब्दी के मध्य से 21वीं शताब्दी के प्रारंभ तक अटल बिहारी वाजपेयी जी की न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में स्वीकार्यता रही है।

यह भी पढ़ें- अस्थिकलश लेकर पहुंचे गृहमंत्री, लखनऊ में गूंजा अटल जी अमर रहें का नारा

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए बोले कि तन समर्पित मन समर्पित चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और दूं। ऐसी भावना रखने वाले नेता के प्रति मेरी श्रद्धांजलि। डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने उन्‍हें याद करते हुए कहा कि लखनऊ अपने नेता को और एक कवि को, एक पत्रकार को, श्रद्धांजति अर्पित कर रहा है।

यह भी पढ़ें- भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राष्‍ट्रपति, PM समेत दिग्‍गजों ने जताया शोक, जानें किसने क्‍या कहा

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, कृष्णा राज, साघ्वी निरंजन ज्योति, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी व जतिन प्रसाद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल, ब्रह्मदेव शर्मा भाई, हृदयेश, हृदयनाथ सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामपति राम त्रिपाठी, अटल जी के अनन्य सहयोगी शिव कुमार। पूर्व प्रधानमंत्री के भांजे अनूप मिश्रा सांसद मुरैना, शिया धर्मगुरु कल्बे जव्‍वाद समेत कई धर्म गुरूओं व प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, उत्तर प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों ने कलश पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांसुमन अर्पित किया। सभा का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने किया। इस दौरान विभिन्‍न वर्गों से हजारों लोग अपने नेता को विदाई देने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- गोमती में विसर्जित हुई जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां