जानें देश के 14 वें राष्‍ट्रपति बनने के बाद क्‍या बोले रामनाथ कोविंद

रामनाथ कोविंद

आरयू ब्‍यूरो,

नई दिल्ली। मतगणना के बाद जीते रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति होंगे। विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को शिकस्त देकर उन्‍होंने यह जीत हासिल की है। कोविंद को कुल 7,02,044 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 3,67,314 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने कोविंद की जीत की औपचारिक घोषणा की। वोटिंग के पहले ही दौर से कोविंद के गांव ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया था।

सुबह से हो रही मतगणना के पहले ही दौर से कोविंद बढ़त बनाए हुए थे। प्राप्‍त जानाकरी के अनुसार कोविंद के जीत मुख्‍य वजह विपक्षी दलों की ओर से क्रॉस वोटिंग मानी जा रही है। जीत की घोषणा के बाद कोविंद के घर बधाई देने के लिए नेताओं का तांता लगना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कोविंद को बधाई देने के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें- NDA ने राष्‍ट्रपति पद के लिए बिहार के राज्‍यपाल रामनाथ कोविंद का नाम किया घोषित

उधर, कोविंद के निर्वाचन का ऐलान होते ही उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित उनके पैतृक आवास पर जश्न का माहौल तेज हो गया। दूसरी ओर विभिन्न राज्यों से भाजपा समर्थकों और कार्यकर्ताओं की ओर से भी जश्न मनाने की खबरें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- नामांकन के बाद बोले कोविंद, दलगत राजनीत से ऊपर है राष्‍ट्रपति का पद

निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि इस चुनाव में निर्वाचन कॉलेज में संसद के दोनों सदस्यों के मत का कुल मूल्य 5,49,408 है तो सभी राज्यों के विधायकों का मत मूल्य 5,49,495 है। इस तरह कुल मतों का मूल्य 10,98,903 है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान गत 17 जुलाई को हुआ था। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

जीत के बाद भावुक हुए कोविंद

जीत के बाद कोविंद ने कहां कि दिल्‍ली में आज तेज बारिश हो रही है। आज देश में कितने रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे। कई खेती कर रहे होंगे। कहीं मजदूरी कर रहे होंगे। शाम को भोजन मिल जाए इसके लिए पसीना बहा रहे होंगे। उन सभी से मुझे यही  कहना है कि परोख गांव का रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उनका ही प्रतिनिधि बनकर जा रहा है। ऐसे हर व्यक्ति को मेरा यही संदेश है जो ईमानदारी और प्रमाणिकता के साथ अपने कर्तव्‍यों का निर्वहन करता है। इस पद पर चुना जाना न मैने कभी सोचा था और ना मेरा लक्ष्य था, लेकिन अपने समाज के और देश के लिए सेवा भाव मुझे यहां तक ले आया है।

यह भी पढ़ें- चुनाव अभियान की शुरूआत करने लखनऊ पहुंचे रामनाथ कोविंद