उत्‍तराखंड के वित्‍त मंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में निधन, पीएम मोदी ने जताया अफसोस, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

प्रकाश पंत
प्रकाश पंत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने लंबी बीमारी के बाद बुधवार को अमेरिका में अंतिम सांस ली। 59 वर्षीय प्रकाश पंत काफी समय से फेफड़े की बीमारी से ग्रस्‍त थे और उनका इलाज अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्सास के अस्पताल में चल रहा था। 30 मई को उन्‍हें उपचार के लिए अमेरिका के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उम्‍मीद है कि सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार तक प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर उत्‍तराखंड के देहरादून स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा।

प्रकाश पंत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्‍तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह, यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम दिग्‍गज नेताओं ने शोक जताया है। वही उत्‍तराखंड सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करते हुए राज्य में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। गुरुवार को राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आत्‍मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। उनके संगठनात्मक कौशल ने भाजपा को मजबूत बनाने में मदद की और प्रशासनिक कौशल ने उत्तराखंड की प्रगति में योगदान दिया। मैं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हूं।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री राम नरेश यादव, पीजीआई में ली अंतिम सांस

वित्त मंत्री के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेरे वरिष्ठ सहयोगी एवं प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में इलाज के दौरान स्वर्गवास होने का समाचार पा कर स्तब्ध भी हूं और व्यथित भी। प्रकाश जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत एवं अपूर्णीय क्षति है; उनके निधन से हमारा तीन दशक पुराना साथ यादों में रह गया।

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रकाश पंत के निधन से मुझे गहरी वेदना की अनुभूति हुई है। प्रकाश जी एक कुशल प्रशासक एवं संगठनकर्ता होने के साथ-साथ अपनी सौम्यता, सरलता एवं सज्जनता के लिए जनता के बीच लोकप्रिय थे। मैं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

यह भी पढ़ें- जन्मदिन पर दुनिया छोड़ गए यूपी-उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अफसोस जताते हुए कहा कि प्रकाश पंत के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक पहुंचा, उनके निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है। ईश्‍वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल दें।