ममता का BJP पर निशाना, कहा जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा, हिंदू, मुस्लिम, सिक्‍ख व ईसाई का बताया ये मतलब

जो हमसे टकराएगा
ममता बनर्जी। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव की स्थिति बनती नजर आ रही है। बुधवार को ईद के मौके पर जनता को मुबारकबाद देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया। ममता बनर्जी ने खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, जो हमसे टकराएगा, वह चूर-चूर हो जाएगा।

आज कोलकाता में लोगों को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि आप लोगों ने एक महीने तक रोजा रखा। इतनी तकलीफ के साथ अल्लाह को याद किया। आसमान भी आपके साथ है। आप डरो मत, आप बिखरो मत, आप आगे बढ़ो, आप इंसानियत के लिए काम करो।

यह भी पढ़ें- प. बंगाल से ममता शुरू करेंगी EVM के खिलाफ आंदोलन, विपक्ष से भी की अपील, संविधान बचाने को बैलेट पेपर की मांग करें बुलंद

इस दौरान वेस्‍ट बंगाल की सीएम ने हिंदू, मुस्लिम, सिक्‍ख व ईसाई का अपने अंदाज में मतलब बताते हुए कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे। जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- ममता के समर्थन में उतरीं मायावती, प. बंगाल के हालात के लिए BJP-RSS को ठहराया जिम्मेदार, चुनाव आयोग के फैसले की निंदा भी की

उन्होंने कहा, ‘डरने की जरूरत नहीं है। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वे दूर हो जाती हैं। घबराओ मत, जिस तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें- अब मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने की इस्‍तीफे की पेशकश, कहा केंद्रीय बलों ने किया हमारे खिलाफ काम