टेनिस स्टार लिएंडर पेस को TMC में शामिल कर ममता ने जाहिर की खुशी

टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस
टीएमसी ज्वाइन के बाद ममता बनर्जी के साथ लिएंडर पेस।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की ताकत को देखते हुए धीरे-धीरे टीएमसी को और मजबूती मिलती जा रही। ऐसे में शुक्रवार को ममता बनर्जी की मौजूदगी में एक और खिलाड़ी ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गोवा में टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की, इससे पहले अभिनेत्री और कांग्रेस की पूर्व नेता नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हो चुकी हैं।

इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा है मुझे बहुत खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी में शामिल हो गए हैं। लिएंडर को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा कि उनका टीएमसी में शामिल होना कई मायनों में खास है। मैं लिएंडर को तब से जानती हूं जब में यूथ मिनिस्टर थी।

वहीं टीएमसी में शामिल होने के बाद लिएंडर पेस ने कहा, जब मैं 14 साल का था, ममता स्पोर्ट्स मिनिस्टर थीं और उन्‍होंने मुझे मेरे सपने को हासिल करने में सक्षम बनाया। अब जब मैंने संन्यास ले लिया है तो मैं ममता बनर्जी को अपना मार्गदर्शन मानता हूं, ताकि मैं जहां का हूं वहां के लोगों के लिए कुछ अच्छा कर सकूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसलिए ममता बनर्जी की राह पर आगे चलना चाहता हूं, क्योंकि ममता से मेरे करियर पर बहुत प्रभाव पड़ा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस से इस्तीफा देकर TMC में शामिल हुईं सुष्मिता देव

मालूम हो कि अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में ममता ने गोवा का रुख कर लिया है। ममता बनर्जी ने गोवा में पार्टी को मजबूती देने के लिए मजबूत चेहरे को पार्टी में जोड़ने का काम शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की पूर्व नेता नसीफा अली भी टीएमसी में शामिल हुई ।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटका दे विधायक तन्मय घोष हुए TMC में शामिल, कहा, BJP करती है प्रतिशोध की राजनीति