#WorldCup2019: साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हराकर टीम इंडिया ने किया विजयी आगाज, रोहित शर्मा ने लगाया नाबाद शतक

विजयी आगाज

आरयू स्पोर्ट्स डेस्‍क। वर्ल्‍ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को छह विकटों से धूल चटाकर आज अपना विजयी आगाज किया है। इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच साउथैंप्टन में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के आठवें मुकाबले में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की उम्दा गेंदबाजी और रोहित शर्मा के कुछ मुश्किल पलों से गुजरने के बाद खेली गई नाबाद 122 रनों की पारी के बदौलत भारत ने बुधवार को ये शानदार जीत हासिल की है।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बॉलरों के सामने नौ विकेट खोकर 227 रन बनाये। जिसमें उच्चतम स्कोर क्रिस मौरिस (42) था। युजवेंद्र चहल (51 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने उसके किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी नहीं खेलने दी। चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह (35 रन देकर दो विकेट) ने फिर से प्रभावशाली गेंदबाजी की। वहीं भुवनेश्‍वर कुमार (44 रन देकर दो) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (46 रन देकर एक) ने भी विकेट हासिल किए।

भारतीय गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसी (38), डेविड मिलर (31) और एंडिल फेलुकवायो (34) 30 रन की संख्या पार करने के बाद पवेलियन लौटे। मौरिस और कगिसो रबाडा (नाबाद 31) ने सबसे बड़ी साझेदारी (आठवें विकेट के लिए 66 रन) निभाई।

आज के मैच की खास बात ये भी रही कि भारत ने मैच में अधिकतर समय अपना दबदबा बनाए रखा। रोहित को शुरू में रनों के लिए कुछ संघर्ष जरूर करना पड़ा, लेकिन आखिर में वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 144 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाये।

रोहित के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 34 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की। भारत ने 15 गेंद शोष रहते ही 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर मैच अपने नाम करने के साथ ही ईद के मौके पर देश को खुशी मनाने का एक और बहाना दे दिया।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी शुरू में मौके बनाए, लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था। रबाडा (39 रन देकर दो) के पहले ओवर में ही रोहित को जीवनदान मिला, जब डुप्लेसी दूसरी स्लिप में आगे बढ़कर कैच नहीं ले पाए और रोहित ने इस जीवनदान को सेंचुरी में बदल दिया। हालांकि  रबाडा ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (आठ) को जल्द विकेट के पीछे कैच करा दिया।

रबाडा और विराट का मुकाबला

रबाडा और विराट कोहली की जंग गजब की थी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को एक लाइन और लेंथ से गेंद करके परेशानी में रखा। इस बीच रबाडा ने दो ढीली गेंदे की तो रोहित ने उन्हें छक्के और चौके के लिये भेजा। रबाडा ने अपने पहले पांच ओवर में 21 रन दिये। उनकी जगह उतरे फेलुकवायो ने कोहली का कीमती विकेट निकाला लेकिन इसमें क्विंटन डिकाक की भूमिका अहम रही जिन्होंने दायीं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। कोहली इस तरह से लगातार तीसरे विश्‍व कप में शतक से आगाज नहीं कर पाये।

वहीं आज रोहित शर्मा ने तबरेज शम्सी पर खूबसूरत छक्का लगाया और फिर 70 गेंदों पर 50 रन तक पहुंचे। इसके तुरंत बाद मौरिस की गेंद पर हाशिम अमला स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच नहीं ले पाये। रोहित और केएल राहुल (26) ने तीसरे विकेट के लिए 16 ओवरों में 85 रन जोड़े। चौथे नंबर पर उतरे राहुल सहजता से बल्लेबाजी कर रहे थे। रबाडा ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंद पर उन्हें मिडआफ पर कैच करवाया।

रोहित शर्मा का सबसे धीमा सैंकड़ा

रोहित 128 गेंदों का सामना करके शतक तक पहुंचे। यह वनडे में उनके 23 शतकों में सबसे धीमा सैकड़ा जिससे उन्होंने सर्वाधिक शतकों की सूची में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। इसके तुरंत बाद उन्होंने हवा में गेंद लहराई, लेकिन मौरिस ने आसान कैच टपका दिया। तब गेंदबाज रबाडा थे। मौरिस अपनी ही गेंद पर धौनी का कैच लेने में सफल रहे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

बुमराह ने दिलाया था टीम इंडिया को ब्रेकथ्रू

इससे पहले बुमराह ने शुरू में ही दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच को भारत के नियंत्रण में कर दिया था। विश्व में नंबर एक गेंदबाज ने साउथम्पटन के ऊपर छाये बादलों का पूरा लाभ उठाकर चौथे ओवर में ही अनुभवी हाशिम अमला को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया। बुमराह ने अगले ओवर में डिकाक (दस) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका दिया। कोहली ने तीसरी स्लिप में उनका खूबसूरत कैच लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए

डुप्लेसी और रोसी वान डर डुसेन (22) ने दो विकेट पर 24 रन के स्कोर से पारी संवारने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन पर दबाव बनाये रखा और खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। कोहली ने 12वें ओवर में कुलदीप के रूप में स्पिन आक्रमण लगाया। जब पहले तीन ओवरों में उन्हें सफलता नहीं मिली तो 18वें ओवर में चहल को गेंद सौंपी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये।

इस लेग स्पिनर ने अपने दूसरे ओवर में वान डर डुसेन को रिवर्स स्वीप का लालच देकर खूबसूरत लेग ब्रेक पर बोल्ड किया और फिर अंतिम गेंद पर डुप्लेसी के बल्ले और गेंद के बीच से गेंद निकालकर गिल्लियां बिखेरी। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 54 रन जोड़े।

छोर बदलकर गेंदबाजी के लिए उतरे कुलदीप ने जेपी डुमिनी (तीन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मिलर और फेलुकवायो ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन चहल ने उन्हें लंबी पारियां नहीं खेलने दी। मिलर ने ड्राइव करने के प्रयास में चहल को वापस कैच थमाया जबकि फेलुकवायो को धौनी ने स्टंप किया।

इसके बाद मौरिस और रबाडा ने अच्छी बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मौरिस ने चहल पर दो छक्के भी लगाए। भुवनेश्‍वर ने मौरिस और इमरान ताहिर (शून्य) के रूप में अपने दोनों विकेट पारी के अंतिम ओवर में लिए।

लगातार तीसरा मैचा हारा साउथ अफ्रीका

भारत ने आज भले ही इस बार के वर्ल्‍ड कप मैच में पहला मैच खेला हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का ये तीसरा मैच रहा और अब तक तीनों ही मैचों में उसे हार का मुंह देखने को मिला है। भारत से पहले उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- #CWC19: तीसरी बार विराट की कप्‍तानी में वर्ल्‍ड कप जीतने के लिए जोर लगाएगी इंडियन क्रिकेट टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह