हर्षोल्लास के साथ मनी ईद, बच्‍चों में दिखी सबसे ज्‍यादा खुशी, राजनीतिक-धार्मिक हस्तियां भी बधाई देने पहुंचीं ईदगाह

ईदगाह में गले मिलते मासूम।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। ईद का त्यौहार आज लखनऊ समेत देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ऐशबाग स्थित ईदगाह के अलावा विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत के साथ ईद की नमाज पढ़कर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं नमाज में देश में अमन-सुकन बना रहने व देश की तरक्‍की के लिए भी लोगों ने दुआ मांगी।

ईद

नमाज के ठीक बाद सुबह से शुरू हुआ बधाईयों और एक दूसरे से मिलने-मिलाने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। वहीं त्‍योहार को लेकर बच्‍चों में अलग ही खुशी नजर आई। नए कपड़े, मिलने वाली ईदी के अलावा पार्क, मॉल, जू व ऐतिहासिक जगाहों पर घूमने की खुशी में मासूम पूरे दिन मगन रहें।

ईद

दूसरी ओर इस मौके पर आज प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उप मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पारसी धर्मगुरु फादर गलॅंड मेथाइज, नाका गुरुद्वारा कमेटी के अध्‍यक्ष राजेंदर सिंह बग्गा समेत अन्‍य हस्तियों ने ईदगाह पहुंचकर मुसलमानों को गले लगाकर ईद की बधाई दी।

यह भी पढ़ें- मायावती के अलग होने पर बोले अखिलेश, साइंस का स्टूडेंट रहा हूं, कई बार सफलता नहीं मिलती, लेकिन कमी लग जाती है पता

ईद

वहीं ईद व खासकर शहर में विभिन्‍न जगाहों पर पड़ी जाने वाली ईद की नमाज में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए राजधानी लखनऊ में पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा-व्‍यवस्‍था के कड़े प्रबंध किए गए थे। साथ ही छुट्टा पशु त्‍योहार में खलल नहीं डाले इसके लिए नगर निगम का दस्‍ता भी पशुओं के पीछे लगा रहा।

यह भी पढ़ें- अकीदत के साथ अदा की गयी ईद की नमाज, राज्‍यपाल, डिप्‍टी सीएम और पूर्व सीएम ने ईदगाह पहुंच दी बधाई, देखें तस्‍वीरें