राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी ईद की बधाई

ईद की बधाई

आरयू वेब टीम। कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में आज सादगी के  ईद-उल-फितर की खुशियां मनाई जा रही है। ईद के इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा ये त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने का है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कहा कि सभी देशवासियों को ईद मुबारक। उन्होंने आगे लिखा कि ये त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने और स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का और समाज और देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।

यह भी पढ़ें- मौलाना खालिद रशीद की लोगों से अपील, घरों में अदा करें ईदुल अजहा की नमाज, गाइडलाइन का करें पालन

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। इस त्योहार के मौके पर सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने सामूहिक प्रयास से ही हम लोग इस वैश्विक महामारी को जीत सकते हैं और मानव कल्याण के लिए आगे काम कर सकते हैं। ईद मुबारक!

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना से फिर हुई 4,120 लोगों की मौत, तीन लाख 62 हजार से अधिक मिलें संक्रमित