देश में कोरोना से फिर हुई 4,120 लोगों की मौत, तीन लाख 62 हजार से अधिक मिलें संक्रमित

यूपी में कोरोना

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना संक्रमण लोगों के लिए काल बना हुआ है। कोरोना से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को 41 सौ से अधिक लोगों की जान चली गई है, जिसके बाद अब तक दो लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी अवधी में 3.62 लाख से अधिक संक्रमित भी मिले है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,62,727 नए कोरोना केस आए और 4120 संक्रमितों की जान चली गई है, जिसके बाद अब तक दो लाख 58 हजार 317 की संक्रमितों की जान चली गई है, हालांकि 3,52,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 348,421 नए केस आए थे।

यह भी पढ़ें- अब UP में 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, बेवजह घूमने वालों पर बरती जाएगी सख्ती

12 मई तक देशभर में 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 18 लाख 94 हजार 991 टीके लगाए गए। वहीं अब तक करीब 31 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। हालांकि इनमें एंटीजेन जांच की संख्‍या काफी अधिक है।

बीते दिन 18.64 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी से ज्यादा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है।

एक्टिव केस बढ़कर करीब 16 फीसदी हो गए हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है, जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल की केंद्र को सलाह, कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य सक्षम कंपनियों को भी दें, जिससे बढ़े प्रोडक्शन