केजरीवाल की केंद्र को सलाह, कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला अन्य सक्षम कंपनियों को भी दें, जिससे बढ़े प्रोडक्शन

केजरीवाल

आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस समय दिल्ली में लोगों को वैक्सीन देने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है। साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना वैक्‍सीन का फॉर्मूला अन्य सक्षम कंपनियों को भी दे, ताकि वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ सके।

उन्होंने कहा, “इस समय केवल दो कंपनियां वैक्सीन बनाने का काम कर रही हैं। यदि कुछ और कंपनियों को यह काम दिया जाता है तो वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ जाएगा।” सीएम ने कहा, “दूसरी कंपनियां भी वैक्सीन बना सकती हैं। केंद्र को चाहिए कि वे दूसरी कंपनियों को भी शामिल करें और बड़े पैमाने पर वैक्सीन का प्रोडक्शन करे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब कुछ ही दिनों का वैक्सीन उपलब्ध है और दिल्ली के लोगों को वैक्सीन की जरूरत है। उन्होंने केंद्र से दिल्ली को और वैक्सीन देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना वाह री सरकार! ढूंढ़ लिया आपदा में भी अवसर

उन्होंने कहा, “इस समय दिल्ली के लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां काफी हद तक केस कम हो गए हैं और हम यही स्ट्रैटजी लेकर आगे बढ़ रहे हैं।” साथ ही कहा कि यदि केंद्र उनकी मदद करता है तो जल्द ही दिल्लीवासियों को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इतना ही नही कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयारी करनी होगी।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयारी करनी चाहिए। केजरीवाल ने साथ ही भरोसा जताया कि दिल्ली में जिस स्तर पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जा रहा है, दिल्ली प्रतिदिन 30,000 मामले सामने आने पर भी इससे निपटने में सक्षम रहेगी।

यह भी पढ़ें- AAP सरकार की घोषणा, दिल्ली में 18 साल से ऊपर सभी को लगाई जाएगी निशुल्क कोरोना वैक्सीन