लखनऊ में कोविड अस्‍पतालों का निरीक्षण कर बोले राजनाथ सिंह, “मोदी सरकार के प्रयासों से ही दुनियाभर के देश मद्द के लिए आ रहे, योगी सरकार को भी सराहा”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
अस्पताल में निरीक्षण करते राजनाथ सिंह साथ में सीएम योगी व अन्य ।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना काल में हालातों का जायजा लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने मंगलवार को लखनऊ में एचएएल की मदद से तैयार किए गए 255 बेड के अस्पताल और डीआरडीओ की मदद से तैयार किए गए 550 बेड के अस्पताल का निरीक्षण किया।

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए को कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज जब भारत मे कोविड का संकट गहरा रहा है, तो भारत की मदद करने के लिए दुनिया भर के देश आगे आ रहे हैं।

रक्षामंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड को एक चुनौती की तरह लिया है और इसे नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने योगी सरकार की भी प्रशांसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की चुनौती का सामना करने में जितनी तत्परता दिखाई है। उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के विनाश के लिए CM योगी ने गोरखपुर में किया रुद्राभिषेक

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि खामियां किसी में भी हो सकती हैं पर यह भी सच है कि चूक उसी से होगी जो कार्य करेगा। कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे यूपी सरकार के प्रयासों की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। जो कि छोटी बात नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की चुनौती का पूरी जिम्मेदारी से सामना किया जा रहा है।

कोविड अस्‍पताल के निरीक्षण के दौरान राजनाथ सिंह के साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्‍य मंत्री व नेता के अलावा जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में न्यू कमांड अस्पताल की आधारशिला रखकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कही ये खास बातें