कोरोना वैक्सीन पर GST वसूलने को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना ‘वाह री सरकार! ढूंढ़ लिया आपदा में भी अवसर

प्रियंका गांधी

आरयू वेब टीम। कोरोना के प्रकोप के बीच कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार द्वारा राज्यों सरकारों से जीएसटी वसूले जाने पर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने रविवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘वाह री सरकार! आपदा में भी अवसर ढूंढ़ लिया।’ इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला।

कांग्रेस महासचिव ने आज सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि, ‘वाह री सरकार! आपदा में भी अवसर ढूंढ़ लिया। केंद्र सरकार जीवन रक्षक दवाइयों व मास्क आदि पर तो जीएसटी ले ही रही है, वैक्सीन पर भी जीएसटी लगा रही है। जो चीज नागरिकों को मुफ्त मिलनी चाहिए थी उस पर टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ 20,000 करोड़ खर्च करके सेंट्रल विस्टा और मोदी महल पर फिजूलखर्च किया जा रहा है।’

जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए: राहुल गांधी

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली न जाए!’ इसके साथ उन्होंने हैशटैग जीएसटी भी लिखा है। उन्होंने सीधे केंद्र सरकार पर कोरोना वैक्सीन पर राज्य सरकारों से वसूले जा रहे जीएसटी का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के मेदांता पहुंचा प्रियंका गांधी द्वारा भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर

बता दें कि  केंद्र सरकार राज्य सरकारों से कोरोना वायरस वैक्सीन पर पांच फीसदी का जीसटी वसूला जा रहा है। इससे पहले कई सरकारों ने कोरोना वायरस वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी का विरोध किया था। पांच फीसदी जीएसटी का मतलब ये है कि राज्य सरकारों को वैक्सीन की प्रति डोज पर 15-20 रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं। बीते दिनों राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया था।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने कहा, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी सरकार को दिखाया सही आईना, मौतों की जवाबदेही भी हो तय