हैदराबाद से लखनऊ पहुंची डेढ़ लाख वैक्सीन की डोज, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

अमौसी एयरपोर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण में वैक्‍सीनेशन को तेजी देने के लिए हैदराबाद से डेढ़ लाख कोरोना वैक्सीन रविवार को इंडिगो की फ्लाइट से अमौसी एयरपोर्ट पहुंची, जहां से उसे जगत नारायण रोड स्थित नगरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली में सुरक्षा के बीच रखवाया गया। इससे वैक्‍सीनेशन में तेजी आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक की ओर से हैदराबाद से कोरोना वैक्सीन लखनऊ भेजी गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर 1.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई 866 हैदराबाद एयरपोर्ट रवाना हुई, जो दोपहर 3.25 बजे चौधरी चरण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। इस फ्लाइट में 848 किलोग्राम के कुल 32 पैकेट थे। जिसमें कुल डेढ़ लाख कोरोना वैक्सीन थीं। अमौसी एयरपोर्ट से इन वैक्सीन को गाड़ियों के जरिए जगत नारायण रोड स्थित नगरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया है।

दरअसल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। इसका रजिस्ट्रेशन हो रहा है। डोज की कमी न हो, इसलिए गत शनिवार को मुम्बई से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 625 सुबह 8.05 बजे मुम्बई एयरपोर्ट से रवाना हुई, जो सुबह 10.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंची थी। इस फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन के 3.50 लाख डोज का कोविशील्ड वैक्सीन लखनऊ आई थी।

यह भी पढ़ें- UP में मिला पहला मामला, वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर हुए कोरोना संक्रमित

अभी तक कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित सात जिलों लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ और बरेली जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। वहीं रविवार को सीएम योगी ने टीम-9 के साथ वैक्सीनेशन पर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में यह एकमत से सहमति हुई कि सोमवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन 11 और जिलों में भी किया जाएगा, जिसमें नोएडा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, मथुरा, अयोध्या, झांसी, आगरा, गजियाबाद और प्रयागराज शामिल है।

मालूम हो कि प्रदेश में एक मई से शुरु हुए 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अब तेजी आती दिख रही है। सात जिलों से शुरु हुआ यह अभियान तेजी से अन्य जिलों में भी पहुंच रहा है। सोमवार से प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के 18 नगर निगमों में भी वैक्सीनेशन का अभियान शुरु कर दिया जाएगा। वहीं अब तक प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक करीब एक करोड़ आठ लाख 55 हजार 900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज व 27 लाख 31 हजार 269 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल एक करोड़ 35 लाख 87 हजार 189 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा, 81 प्रतिशत है असरदार