सांस लेने में दिक्कत की शिकायत पर आजम खान लखनऊ के मेदांता में भर्ती

आजम खान की बिगड़ी हालत

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर के सांसद आजम खां की हालत रविवार दोपहर को एक बार फिर बिगड़ गई। आजम खान व बेटा अब्‍दुल्‍ला आजम कोरोना संक्रमित हैं। उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जिला कारागार के मुख्य द्वार पर एंबुलेंस व सुरक्षाबल पहुंच गया है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान और उनके बेटे के लिए बेड आरक्षित किया गया है। जिसके बाद आजम खान अपने बेटे के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचें।

मिली जानकारी के अनुसार सांसद आजम खान अस्पताल में भर्ती होने के लिए राजी नहीं थे। बताया जा रहा है कि आजम को मनाने के लिए जेल में एडीएम विनय पाठक, एसपी उत्तरी डॉ राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह समेत अन्य कई अधिकारी पहुंचे। आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन आजम खान ने अकेले मेदांता आने से इंकार कर दिया। उन्होंने अफसरों से कहा कि बेटे का भी इलाज मेदांता हो, जिस पर अफसर तैयार हो गए।

यह भी पढ़ें- जेल में बंद सपा सांसद आजम खान पाए गए कोरोना संक्रमित, बेटे अब्दुल्ला की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

गौरतलब है कि आजम खान व उनका बेटा एक मई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद पिता और पुत्र दोनों को अलग-अलग बैरकों में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। वहीं हालत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल में शिफ्ट करने के लिए पहुंची टीम के साथ जाने से आजम ने इंकार कर दिया। साथ ही कहा था कि वह ठीक है और जेल में ही इलाज कराएंगे। जिसके बाद आधिकारियों के लाख मनाने के बाद भी आजम खान ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया था।

बता दें आजम खान की विधायक पत्नी तजीन फातमा को कुछ दिनों पहले ही जमानत मिल गई थी, लेकिन, आजम खान और अब्दुल्ला आजम का इंतजार लम्बा होता जा रहा है। आजम खान के ऊपर 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि अब्दुल्ला के ऊपर 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार अधिकतर मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, अब कुछ मुकदमों में ही जमानत मिलनी बाकी है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने कहा, मुसलमान अब समझ गया जो सपा आजम खान की नहीं हुई उनकी क्‍या होगी