जेल में बंद सपा सांसद आजम खान पाए गए कोरोना संक्रमित, बेटे अब्दुल्ला की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

आजम खान
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। आजम खान फिलहाल यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं और वहीं उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आजम खान के साथ जेल में बंद 13 कैदियों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

आजम खान करीब एक साल से सीतापुर की जेल में बंद हैं। जेल में बंद आजम का दो दिन पहले अन्य कैदियों के साथ ही कोविड टेस्ट कराया गया था। इस जांच के बाद अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच के बाद आजम और अन्य सभी कैदियों को जेल की एक अलग बैरक में आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश भी मिले कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

आजम खान फरवरी 2020 में जेल भेजे गए थे और उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी कारावास झेल रहे हैं। 27 फरवरी 2020 को आजम खान को परिवार (पत्‍नी और बेटे) के साथ सीतापुर की जेल में शिफ्ट किया गया था। आजम की पत्‍नी और रामपुर सदर सीट से विधायक तंजीन फातिमा को बीते दिनों जमानत मिल गई थी। 80 से अधिक मुकदमों के आरोपित आजम खान और उनके बेटे को फिलहाल जमानत नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें- PGI निदेशक के बाद उनकी पत्‍नी भी मिलीं कोरोना संक्रमित, दंपत्ति पूर्व में लगवा चुके थे वैक्‍सीन की दोनों डोज