भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा, 81 प्रतिशत है असरदार

कोरोना वैक्सीन

आरयू वेब टीम। एक ओर जहां देश में कोरोना का टीका लोगों को बड़ी संख्‍या में लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का परिणाम जारी किया है। जिसमें कंपनी ने कोवैक्सिन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के नतीजे को लेकर बताया है कि ये वैक्सीन 81 प्रतिशत तक असरदार साबित हुई है। केंद्र ने पिछले महीने वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें- अब इन लोगों को प्राइवेट अस्‍पतालों में 250 रुपए में लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की एक डोज

हैदराबाद स्थित वैक्सीन मेजर द्वारा जारी बयान के अनुसार आइसीएमआर के सहयोग से तीसरे चरण के ट्रायल में 21 शहरों के 25,800 लोगों को शामिल किया गया है। भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने कहा है कि आज का दिन हमारी उपलब्धि के लिए बहुत बड़ा है। क्लीनिकल ट्रायल्स के तीनों चरण में हमने 27 हजार वॉलंटियर्स पर इस वैक्सीन का प्रयोग किया। उन्होंने आगे कहा कि कोवैक्सिन कोरोना वायरस के खिलाफ असरदार साबित हुआ है। ये वैक्सीन तेजी से सामने आ रहे वायरस के विभन्न वैरिएंट्स के खिलाफ भी असरदार साबित होगी।

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना की वैक्‍सीन, वजह बताई, लेकिन सवाल भी उठें

गौरतलब है कि कोवैक्सिन को भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। इसमें कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका का कोविशील्ड शामिल है। ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका के वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूड ऑफ इंडिया कर रहा है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, देशवासियों से कही ये खास बातें