अब इन लोगों को प्राइवेट अस्‍पतालों में 250 रुपए में लगेगी कोरोना वैक्‍सीन की एक डोज

वैक्सीनेशन का नियम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मोदी सरकार ने आबादी को देखते हुए आने वाले समय में सरकारी अस्‍पतालों में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने वालों की भीड़ को नियंत्रित करने व अपने खजाने में बढ़ोतरी करने के लिए एक नई योजना बनाई है। सरकार अब प्राइवेट अस्‍पताल वालों को भी कोरोना के टीके उपलब्‍ध करवाएगी। जहां जनता को कोरोना की एक डोज ढाई सौ, जबकि दोनों डोज पांच सौ रुपए में लगाई जाएगी।

बताते चलें कि देश में भारत में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है। वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की डोज दी गई। अब एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। कोरोना के टीके की दोनों डोज लगवाने के लिए पांच सौ रुपए खर्च होंगे। हालांकि सरकारी अस्‍पतालों में यह सुविधा मुफ्त में मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें- देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बोले PM मोदी, दूसरी डोज के दो हफ्ते बाद शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति होगी विकसित

चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने शनिवार को इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कीमत का निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है।

77 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स को पहली और 70 फीसदी को मिली दूसरी खुराक

साथ ही कहा कि प्राइवेट अस्पतालों को कोविड वैक्सीन सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी और अन्य सभी टीकाकरण सम्बन्धी व्यवस्थाएं निजी अस्पताल की रहेगी। इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचना भेजी जा रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि अब तक 77 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स को पहली खुराक दी गई है और 70 फीसदी को दूसरी खुराक मिली है।

पहले गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने…

इससे पहले आज गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बताया कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन की कीमत 250 रुपये तय की है, ताकि अधिक से अधिक लोग कम समय में कोरोना की वैक्सीन लगवा सकें। वहीं, ये वैक्सीन सरकारी अस्पताल में मुफ्त में मिलेगी। सरकार की कोशिश है कि कम से कम समय में अधिक से अधिक लोग कोरोना से सुरक्षित हो सकें, इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल सरकार करना चाहती है।

गौरतलब है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में 2 डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है। प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों, सीजीएचएस व आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में कोविड-19 के टीके निःशुल्क लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सामने आए 16 हजार से अधिक संक्रमित, मरने वालों की संख्‍या में भी उछाल, महाराष्‍ट्र के एक ही हास्‍टल में मिलें 229 पॉजिटिव छात्र

कोविड-19 वैक्सीनेशन में दो डोज प्रत्येक व्यक्ति को लगना जरूरी है। प्रदेश के चयनित राजकीय स्वास्थ्य केंद्रों, सीजीएचएस व आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध चिकित्सालयों में कोविड-19 के टीके निःशुल्क लगाए जाएंगे।